खूबसूरती में ‘Babita ji’ से 4 कदम आगे हैं तारक मेहता शो के ‘अय्यर’ की मंगेतर, हॉटनेस देख उड़ जायेगे जेठालाल के होश – Taarak Mehta

Iyer Real Life Fiance Prettier than Babita ji: आप सब के पसंदीदा धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) एक बेहद लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक बन गया है जो कई सालो से टीवी पर चल रहा है और आज भी इसे फैंस उतना ही पसंद करते हैं. इस शो के सभी किरदारों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है और सभी के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. इस शो में एक कपल है ‘अय्यर और बबीता जी’ (Iyer Babita Ji) का भी है, जिनमें बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं. क्या आप जानते हैं कि बबीता जी से ज्यादा खूबसूरत ‘अय्यर’ की असली मंगेतर हैं?

TMKOC की ‘बबीता जी’ से लाख गुना सुंदर हैं ‘अय्यर’ की मंगेतर!

जानकारी के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘अय्यर’ आने वाले साल यानी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पहले कई ऐसी खबरें आई हैं कि ‘अय्यर’ यानी तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) अपनी रील-लाइफ पत्नी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को डेट कर रहे हैं लेकिन अभिनेता तनुज ने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया था. अब, यह पता चला है कि तनुज किसी और को डेट कर रहे हैं और अगले साल शादी भी करने वाले हैं.

फैंस कर रहे हैं उनकीं शादी का इंतजार

फैंस के लिए यह दुख की बात है कि फिलहाल उनके सामने तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी का नाम या चेहरा सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया में खबर है कि वो मुनमुन दत्ता से कहीं ज्यादा सुंदर हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अय्यर’ जल्दी शादी करें ताकी वो देख सकें कि आखिर उनकी होने वाली पत्नी दिखती कैसी हैं.

लिंक-अप रुमर्स पर एक बार तनुज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों काफी प्रोफेशनल हैं और पैकअप के बाद बहुत कम ही ऐसा हुआ है कि उन्होंने साथ में समय बिताया हो.

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से अपने दर्शकों का एंटरटेन कर रहा है. इस शो का हर किरदार दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. रिपोर्ट्स की मानें तो रील लाइफ के बाद अब रियल लाइफ में भी साइंटिस्ट अय्यर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कहा जा रहा है कि तनुज की सपनों की रानी खूबसूरती के मामले में उनकी रील लाइफ वाइफ बबीता जी को भी मात देती हैं. फिलहान तनुज की होने वाली पत्नी का नाम और उनककी तस्वीरें अब तक सामने नहीं आई हैं.

बात अगर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की करें तो इस शो में ‘अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. साथ ही इनके साथ ‘जेठालाल’ की कैमिस्ट्री भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है. ‘बबीता जी’ की खूबसूरती के जेठा लाल के साथ-साथ फैंस भी दीवाने हैं. लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक अय्यर यानी तनुज की रीयल लाइफ वाइफ बबीता जी से भी खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे हो रहे हैं.

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: The fiancee of ‘Iyer’ of Tarak Mehta show is 4 steps ahead of ‘Babita ji’ in beauty, Jethalal will be shocked to see her hotness

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *