PM Kisan की 12वीं किस्त की तारीख अभी फाइनल नहीं, जाने किस वजह से हो रही है देर

PM Kisan 12th Installment Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त इस महीने आने की पूरी उम्मीद है। आपको मालूम है कि इससे पहले अगस्त-जुलाई की किस्त अगस्त महीने के शुरू में ही आती रही है। साल 2020 और 2021 की अगस्त-नवंबर की किस्त क्रमश: 10 और 9 अगस्त को ही आई थी, लेकिन इस बार किसान सम्मान निधि क़िस्त काफी लेट है।

जाने, कब आएगी ये 12वीं किस्त

अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की के आने का समय वैसे तो 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच है, लेकिन इस बार बाढ़ और सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए यह इंतजार भारी पड़ रहा है।

दरअसल योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। कई बार बढ़ने के बाद ई-केवाईसी की आखरी तारीख 31 अगस्त 2022 समाप्त हो चुकी है। अब आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। ऐसे में यह किस्त जारी होने में देर हो रही है।

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

क्या है PM Kisan Samman Nidhi योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) किसान परिवारों के लिए है। परिवार का आशय पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे। स्कीम के नियमों के मुताबिक पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खाते में आते हैं।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: The date of 12th installment of PM Kisan is not final yet, know why it is getting delayed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *