Satta King | राजस्थान में सबसे बड़ा सट्टा बाजार है। जहां हर इलेक्शन में जीत और हार की बोली लगती है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से लेकर निकाया चुनाव पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है। विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव सीएम अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर स्थित फलौदी सट्टा बाजार को लेकर सुर्खियों में रहता है। चुनाव के समय तो जबर्दस्त गहमागहमी रहती है। जब चुनाव होते है तो कस्बे के मुख्य बाजार में लोग एकत्रित होने लगते हैं।
देर रात माजमा लगा रहता है। इस सट्टा बाजार की खास बात यह है कि सब कुछ जुबानी और एक दूसरे के भरोसे पर चलता है। करीब 20 लोग है जो सट्टे का आयोजन करते हैं। इसके बाद कुछ सट्टा लगाने वाले होते है। इस सट्टे के कारोबार में दलाल, सट्टा लगाने वाला और सट्टे पर पैसा लगाने वाला तीन कड़िया होती है। खास बात यह है कि फलौदी के बाजार का सट्टा आंकलन बिलकुस सही होता है।
Table of Contents
क्रिकेट और बारिश पर भी लगता है सट्टा
फलौदी में चार तरह का सट्टा लगता है। इनमें बारिश, क्रिकेट, चुनाव और अंकों का सट्टा शामिल है। वैसे फलौदी में सट्टा बाजार कोई नया नियम नहीं है। आजादी से पहले यहां रूई की तेजी या मंदी पर सट्टा लगता था। देश में पहले आम चुनाव के साथ ही सट्टा शुरू हो गया था। फलौदी को नमक उत्पादन के कारण साल्क सिटी कहते हैं। कस्बे के अनेक लोग मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आबाद है। उद्योग व्यापार जगत में नाम कमा रहे हैं।
चप्पल उछाल कर भी लगाया जाता है सट्टा
सट्टा बाजार की खासियत यह है कि कम पैसे की बोली लगे तो जीत की प्रबल संभावना मानी जाती है। फलौदी के एक व्यक्ति ने बताया कि सट्टा या ऐसा चस्का है कि कुछ और नहीं तो चप्पल उछाल कर भी सट्टा लग जाएगा कि चप्पल उल्टी गिरेगी या सीधे मुंह। लोग सांडो की लड़ाई से बारिश आने तक का सट्टा लगाते है। किसी भी चीज में सट्टा लगाते हैं। फलौदी का सट्टा मार्केट अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। टीवी चैनलों के सर्वे फैल हो जाते हैं लेकिन फलौदी का सट्टा मार्केट कभी फेल नहीं होता है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Satta King | The biggest betting market is in Rajasthan, where slippers are tossed and the math of victory and defeat in the election is