मवाना में भाजपा नेता के घर से दस ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, आरोपी पलिस की पकड़ से दूर – Mawana News

आरोपी व्यक्ति अपनी कार पर सत्ताधारी पार्टी का झंडा लगाकर चलता है. ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग……… Mawana News

मवाना : जनपद मेरठ के थाना मवाना के भैंसा गांव में मवाना खुर्द पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए थे. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गांव भैंसा निवासी भाजपा से जुड़े एक पदाधिकारी के मकान पर बुधवार देर रात पुलिस ने छापा मारा था। मवाना खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी जगबीर सिंह मकान से बरामद सिलेंडरों को पुलिस चौकी मवाना खुर्द ले आए थे।

पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पहले मेरठ के एक पुलिसकर्मी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी. उन्हें जानकारी मिली कि भैंसा गांव में ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सकता है. पुलिसकर्मी ने 60 हजार रुपये में भैंसा गांव से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रिश्तेदार को पहुंचा दिया. पुलिसकर्मी ने इस मामले में अपने विभाग के अधिकारियों को बताया कि गांव से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है. अफसरों के आदेश पर मवाना खुर्द चौकी पुलिस ने गांव भैंसा में आरोपी भाजपा के एक पदाधिकारी के मकान पर छापा मारा. वहां से दस ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए।

PM Kisan Samman Nidhi: कोरोना काल में भी किसान हितों का सतत संरक्षण हो रहा है – CM

बरामद सिलेंडरों को पुलिस पिकअप से मवाना खुर्द पुलिस चौकी ले आयी. छापे के दौरान शहजाद के मकान में कोई व्यक्ति नहीं मिला. भैंसा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है. बताया गया है कि भाजपा नेता अधिकांश समय दिल्ली में रहता है जो आजकल गांव में रह रहा है. पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार ने मीडिया को बताया था कि पुलिस को भैंसा गांव से कुछ सिलेंडर बरामद हुए हैं. मामले में जांच चल रही है. आरोपियों की धरपकड़ के बाद गिरोह में शामिल लोगों के नामों का खुलासा किया जायेगा.

डॉक्टर के पर्चे पर भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी :
कोरोना संक्रमण के भयावह दौर में कुछ लोगों ने अलग-अलग तरह से कालाबाजारी शुरू कर दी है. कुछ लोग, डॉक्टर के पर्चे लेकर इसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू कर दी. कुछ लोगों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद पता चला कि तीन से चार हजार रुपये में सिलेंडर बेचा जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई और ऑक्सीजन प्लांट पर आमजन की सिलेंडर रिर्फिंलग बंद कराई.

भारत अब कमजोर पड़ने लगा है Corona | जानिए कब तक खत्म होगा कोरोना का प्रभाव | कोरोना कब जाएगा | Khan GS Research Centre

परतापुर ऑक्सीजन प्लांट पर कुछ युवक लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे रहे थे. इनके पास लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी के किसी स्थानीय डॉक्टर का दवाओं के पर्चे थे. शुरुआत में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते रहे, लेकिन इसके बाद मामला खुल गया. पता चला कि लिसाड़ी गेट के कुछ इलाकों से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है. तीन से चार हजार रुपये लेकर सिलेंडर बेचे जा रहे हैं. ऐसे में सख्ती बढ़ाई गई और मरीजों को वीडियो कॉल पर देखने के बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने लगे. इसके बावजूद इन लोगों ने र्सेंटग कर ली और काम जारी रहा. कुछ युवकों को एक हजार रुपये प्रतिदिन की दहाड़ी देकर वहां लाइन में लगाया गया. ऐसे में दूसरी बार सख्ती बढ़ाई और तमाम जांच के बाद ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाने लगी. अब पुख्ता व्यवस्था बनाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर को सीधे प्लांट से देने पर रोक लगाई गई है.

मवाना में भाजपा नेता के भाई के घर से मिले थे 10 ऑक्सीजन सिलिंडर

Web Title: Ten oxygen cylinders recovered from BJP leader’s house in Mawana, kept away from accused Palis – Mawana News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता Mouni Roy | ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें जाने कब होगा IPL 2023 शुरू ? IAS Nidhi Gupta : पिता की तरह सरकारी नौकरी के लिए शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, 5वें प्रयास में बन गई IAS अधिकारी