मेरठ में रात के अंधेरे में शिक्षिका और पति की गला रेतकर हत्या., पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो बेड पर लहूलुहान मृत पड़े थे दंपती

Meerut News: मेरठ में रात के अंधेरे में शिक्षिका और पति की गला रेतकर हत्या… सवेरे बेटे ने कॉल किया तो नही उठा फोन.. पड़ोसी ने उठाने का प्रयास किया तो अब खुला डबल मर्डर का राज

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में पति, पत्नी की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 6 में प्रमोद उम्र 50 साल अपनी पत्नी ममता उम्र 45 साल के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 6 के इस दो मंजिला मकान में नीचे के पोर्शन में प्रमोद के माता, पिता रहते हैं। ऊपर की मंजिल में प्रमोद अपनी पत्नी के साथ रहते थे। किसी ने पति, पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। प्रमोद साहिबाबाद की किसी आयरन फैक्ट्री में काम करते थे। ममता बीडीएस स्कूल में शिक्षिका थी।

बेटे का फोन न उठने पर हुआ शक..

प्रमोद, ममता के बच्चे बाहर रहते हैं। गुड़गांव में रहने वाले बेटे ने सुबह मम्मी, पापा को फोन किया। बहुत देर तक जब बेटे का फोन नहीं उठा तो उसे कुछ गड़बड़ लगी। बेटे ने पड़ोस के परिवार को बताया कि मम्मी, पापा फोन नहीं उठा रहे, आप मेरी बात करा दें। इसके बाद पड़ोसी परिवार प्रमोद के घर गया। नीचे जाकर उसके मम्मी, पापा को बताया कि प्रमोद, ममता बच्चों का फोन नही उठा रहे, बात करा दें, मेरे पास फोन आया है। तब नीचे रहने वाले प्रमोद के माता, पिता ऊपर गए तो देखा कि प्रमोद, ममता का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा है। इसके बाद हल्ला मच गया। पड़ोसी और भीड़ मौके पर जमा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। बेटा भी गुड़गांव से मेरठ आ गया है। ममता का लैपटॉप खुला पड़ा था, स्कूटी भी गायब बताई जा रही है।

BDS स्कूल के प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने बताया कि ममता सोमवार को छुट्‌टी पर थी। बीडीएस स्कूल में लगभग 11 साल से पढ़ाती थी, कंप्यूटर की शिक्षिका थीं। असिस्टेंट एग्जामिनर भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी पुलिसबल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स