Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तस्वीरों में देखें रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं माधवी भाभी, बेटी सोनू को भी देती हैं मात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम सोनालिका जोशी है। सोनालिका एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इससे पहले कई शोज में काम किया है। सोनालिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah । ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ घर-घर का पसंदीदा शो है। इस टीवी शो ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। ये फैमिली कॉमेडी शो बीते करीब 12 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। फैंस भी इस शो को काफी पसंद करते हैं। शो के वैसे तो हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। वहीं कई किरदार अभी शो में ऐसे हैं जो सालों से इस शो से जुड़े हैं लेकिन वहीं कई सारे किरदार ऐसे हैं जो अब बदल चुके हैं। वहीं कुछ किरदार आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। इन्हीं में से एक है माधवी भाभी का किरदार।
सोनालिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम सोनालिका जोशी है। सोनालिका एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इससे पहले कई शोज में काम किया है। सोनालिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऑनस्क्रीन यह जितनी सिंपल दिखने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। सोनालिका जोशी इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी कई सारी हॉट एंड स्वीट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर कई बार उनके फैंस चकित रह जाते हैं। क्योंकि जैसी वे शो में दिखती हैं असल जिंदगी में उससे काफी अलग उनका ग्लैमरस अंजाद हैं।
एक फोटोशूट में सोनालिका ने वैंप का लुक कैरी किया
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनालिका जोशी एक बार वैंप के रोल में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने एक बार एक फोटोशूट में सोनालिका ने वैंप का लुक कैरी किया था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ‘तारक मेहता’ शो की बात करें तो इसमें वह एक बिजनेसवुमन का किरदार निभाती नजर आती हैं। वह गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े की वाइफ के रोल में नजर आ रही हैं। वहीं शो में उनकी एक बेटी सोनू भी है।







- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: See in pictures how glamorous she is in real life, Madhavi sister-in-law also beats daughter Sonu