TMKOC Today Episode: आत्माराम भिड़े के घर घुसे अंजान शख्स, बोरी रखकर हुए रवाना…आखिर क्या है माजरा?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में लगता है कोई बड़ी गड़बड़ होने वाली है. क्योंकि गोकुलधाम सोसायटी में कुछ ऐसा हो गया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) भी काफी टेंशन में आ गए हैं कि आखिर उनके साथ ये हुआ क्या है. 

भिड़े के घर में घुसे अंजान शख्स

हुआ ये है कि आत्माराम भिड़े के घर पर घुस गए हैं अंजान शख्स. तीनों आदमी घुसे और एक के बाद एक तीन बोरियां रखकर वहां से रवाना हो गए. भिड़े, माधवी और सोनू देखकर दंग रह गए कि भला ये शख्स कौन हैं और उनके घर में ये कैसी बोरी रख रहे हैं. लेकिन उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया और बोरी रखकर चलते बने. वहीं हिम्मत करके भिड़े ने बोरी खोली लेकिन बोरी से जो निकला उसे देखकर वो दंग रह गए. 

बोरी से निकले नींबू

दरअसल, भिड़े के घर पर वो अंजान शख्स तीन बोरी नींबू रखकर चले गए हैं और ये देखकर भिड़े, माधवी, सोनू दंग है. कि आखिर इतने नींबू किसने भिजावाए हैं. कोई भी जवाब नहीं दे रहा है और भिड़े परेशान हो रहे हैं. भई परेशान होने लाजिमी भी है क्योंकि नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. और इतने महंगे नींबू भला फ्री में कोई भिड़े को क्यों देगा. ये सवाल सोचते सोचते ही वो परेशान हैं लेकिन उनकी परेशानी का जवाब किसी के पास नहीं. 

न्यूज़ सोर्स –

यह भी पढ़ेंः TMKOC: दिलीप जोशी के कहते ही शो में इस कलाकार की हुई एंट्री, जेठालाल भी छिड़कते हैं जान!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *