Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर एक किरदार मशहूर है। शो में ‘रीता रिपोर्टर’ का रोल करने वालीं अभिनेत्री प्रिया आहूजा को हाल ही में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। प्रिया ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह अपनी ब्रा स्ट्रैप फ्लॉन्ट कर रही थीं। हालांकि यूजर्स को यह पसंद नहीं आया और उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए।

तस्वीरों में दिखीं स्टाइलिश
तस्वीरों में प्रिया ने ब्लू डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है। खुले बालों के साथ उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है। प्रिया इन तस्वीरों में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
प्रिया ने कैप्शन में लिखा- ‘जो भी आपकी आत्मा के लिए अच्छा है बस उसे कर डालिए।‘ प्रिया की तस्वीरों को उनके पति और शो के निर्देशक मालव राजदा ने क्लिक की थीं। जब यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट किया तो मालव राजदा ने उसकी अच्छे से क्लास लगा दी।

पति ने लगाई क्लास
यूजर के भद्दे कमेंट पर मानव ने जवाब देते हुए लिखा- ‘अपनी मां या बहन को भी बोल के देख, देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं।‘ हालांकि जहां कुछ यूजर्स ट्रोल कर रहे थे तो वहीं कई ने प्रिया का समर्थन भी किया।

- Akash Anand: आकाश आनंद ने पश्चिमी यूपी से राजनीति में कदम रखा था, देवबंद में पहली बार अपनी बुआ के साथ मंच साझा किया
- लोकदल का शक्ति प्रदर्शन: पश्चिमी यूपी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो, यूपी की सियासत में हुई जबरदस्त हलचल
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s ‘Rita Reporter’ got trolled, the user commented on showing the bra strap, then the husband took the class