Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah : सब टीवी पर आने वाल सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। करीब 12 सालों ये शो दर्शकों को हंसाने में कामयाब है। वहीं TRP के मामले में भी ये शो लगातार धाक जमाए हुए है। इस शो का हर किरदार अपने आप में काफी शानदार है। फिर चाहे वो जेठालाल हो, दया भाभी, बबीता जी हो। हर कोई अपने डायलॉग और एक्टिंग की वजह से पहचाना जाता है। यही कारण है कि शो के हर कलाकार की अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वहीं फैंस हमेशा से ही अपने फैवरेट स्टार्स के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। वहीं अगर सबसे ज्यादा किसी की फैन फॉलॉइंग हैं। जेठालाल का किरदार शो में एक्टर दिलीज जोशी निभा रहे हैं। आपको बता दें कि वह एक मंझे हुए कलाकार हैं। लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था।
Table of Contents
सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी न सिर्फ इस सीरीयल में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा रहे हैं बल्कि वह कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। पर्दे पर लोगों को हंसाने वाले दिलीप जोशी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। इन मुसीबतों के बाजवूद वह उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की। एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘जिस वक्त ये शो शुरू हुआ था हमारी पूरी टीम के मन में एक ही बात का ख्याल आता था कि पहले से ही टीवी पर बहुत सारे सास-बहू, घर की लड़ाइयों वाले निगेटिव शो आ रहे हैं। ऐसे में हम लोगों जब लोगों की ड्राइंग रूम तक पहुंच रहे हैं तेा हमारा पूरा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि क्यों न हम सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज दें।’
जानें कैसे मिला ‘जेठालाल’ का रोल
इसी इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया, ‘जब उन्हें असित मोदी ने बताया कि वह एक शो बना रहे हैं तो ये सुनकर मैं काफी एक्साइटेड हुआ। वहीं मुझे पहले ही असित ने जेठालाल और चंपकलाल के किरदार में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। फिर मेंन न दोनों ही रोल के लिए माना कर दिया। क्योंकि असल में कैरिकेचर वाला जेठालाल काफी दुबला-पतला और चारली मूछ रखने वाला था और मैं वाकई में वैसा बिल्कु नहीं दिखता था। फिर भी मैंने कहा कि जेठालाल का किरदार करने की कोशिश कर सकता हूं।’
मुश्किल दौर का भी किया खुलासा
इसी इंटरव्यू में जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपने स्ट्रगल टाइम के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘ये इतनी इंसेक्योर लाइन है, हां ऐसा बिल्कुल नहीं कि आज आप हिट हैं तो आगे ही होंगे। जेठालाल का किरदार मिलने से पहले तक, मेरे पास एक से डेढ़ साल कोई काम नहीं था। मैं जिस सीरियल में काम कर रहा था वो बंद हो गया था और प्ले भी खत्म हो गया था। ऐसे में मेरे पास डेढ़ साल तक बिल्कुल भी काम नहीं था। वो पीरियड मेरे लिए बहुत स्ट्रगल का था। उस वक्त मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन पकड़ूं। लेकिन भगवान की कृपा से ये सीरियल मिल गया।’
taarak mehta ka ooltah chashmah latest episode
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: Revelation of Jethalal, when I did not have any work for one and a half years, these thoughts started coming in my mind