Anjali Bhabhi Bold Video: टीवी जगत का सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के दिलों में राज करता है. इसका हर एपिसोड लोगों को खूब हंसाता है, इसी वजह से इस शो के हर कैरेक्टर को लोग खूब प्यार भी देते हैं.
Table of Contents
सुनयना फौजदार ने दिखाया बोल्ड अवतार
लेकिन शो में संस्कारी सी दिखने वाली कई अदाकाराएं असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और उन्हीं में से एक हैं अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar). जी हां, सुनयना शो में तारक मेहता की पत्नी बनी हुई हैं. हालांकि, सैलेश लोढ़ा जो पहले तारक मेहता का रोल निभाते थे, उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन सुनयना फौजदार अब भी शो का हिस्सा बनी हुई हैं और हाल ही में उन्होंने अपना बोल्ड अवतार दिखाया है.
सुनयना फौजदार का बोल्ड लुक
सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में वो काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर का पैंट सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी बोल्ड बनाया है और ब्लेजर के अंदर लग रहा है जैसे कुछ ना पहना हो. एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट नेक पीस कैरी किया है और बालों को खुला रखा है. सुनयना ने अपने लुक सिल्वर हाई हील्स के साथ पेयर किया. सुनयना का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो में दिख रहा है कि वो इंडिया इंटरनेशनल इंफ्लुएंसर अवॉर्ड्स में पहुंची हैं.
बेहद हॉट हैं सुनयना फौजदार
सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) भले ही शो में एक सीधी-सादी हाउसवाइफ का रोल निभाती हों, जिसका अहम काम है पति की सेहत का ध्यान रखना लेकिन असल जिंदगी में सुनयना काफी बोल्ड और दिलकश हैं. सुनया फौजदार का सोशल मीडिया उनकी हॉट फोटोज से भरा पड़ा है. एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और इसी वजह से वो आए दिन अपने वीडियोज भी शेयर करती रहती है, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं.
सुनैना की एक दिन की कमाई
आपको बता दें, शो के सभी कलाकारों की तरह सुनैना को भी हर एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनयना (Sunayana Fozdar) को अंजलि के किरदार के लिए हर दिन के हिसाब से 25 हजार रुपए मिलते हैं. सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली सुनयना फौजदार के पास करोड़ों की संपत्ति है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनैना के पास करीब 19 करोड़ की संपत्ति है.
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
सुन्याना फौजी के बारे में –
सुनयना फोजदार एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो संतान से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। वह वर्तमान में सोनी सब पर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि तारक मेहता की भूमिका निभा रही हैं।
- जन्म: 19 जुलाई 1986 (उम्र 36 साल), मुंबई
- ऊंचाई: 1.65 वर्ग मीटर
- जीवनसाथी: कुणाल भंबवानी (एम। 2016)
F&Q
Where is sunayana Fozdar from?
Mumbai
Who is sunayana Fozdar husband?
Kunal Bhambwani – Sunayana Fozdar / Husband (m. 2016)
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Anjali Bhabhi Video: Anjali Bhabhi’s sexy avatar of ‘Tarak Mehta’ was seen in the award show, Sunaina Faujdar covered her body with a blazer
Thanks!
One comment