हस्तिनापुर | आज नगर निकाय चुनाव के परिपेक्ष मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने हस्तिनापुर नगर पंचायत के न्यू ब्लॉक मे पूर्व चेयरमैन विमल चंद ढाली व प्रख्यात ज्योतिषाचार्य वासुदेव पॉल के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी सुधा खटीक के लिए वोट की अपील की।
साथ ही इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने चर्चा करते हुए देश व प्रदेश हित में मोदी योगी सरकार के द्वारा गांव, गरीब किसान, मजदूर के साथ किसानों व नौजवानों के हित मे चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे मे बताया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Web Title: Sunil Poswal did public relations in Hastinapur: asked for votes for BJP candidate, told about beneficial schemes
