टेक्निकल ट्रेंनिंग प्रोग्राम फॉर यूथ-2023 के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने किया शांति निकेतन इंस्टीट्यूट का भ्रमण
मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस में टेक्निकल ट्रेंनिंग प्रोग्राम फॉर यूथ-2023 के पहले दिन श्रीमती सुशीला देवी वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज परतापुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ढिंढाला तथा प्रिंस पब्लिक स्कूल छज्जूपुर के विद्यार्थियों को कॉलेज का भ्रमण कराया गया। जिसमें 12वीं के लगभग 283 बच्चे सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम संस्थान की प्राचार्या डॉ रीना बंसल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ प्रीति विकल तथा विद्यालयों से आए अध्यापक गणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
तत्पश्चात TTPY-2023 के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। जैसा कि इस योजना के नाम से ही स्पष्ट है कि युवाओं के लिए एक ऐसा प्रशिक्षण जिसमें तकनीकी ज्ञान सम्मिलित है कुछ ऐसा ही तकनीकी ज्ञान जैसे प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोप द्वारा विषय वस्तु का सूक्ष्म अध्ययन, पीपीटी द्वारा विषय संबंधी जानकारी, वीडियो लेक्चर, समय-समय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन, थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल द्वारा विषय संबंधी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाता है जिससे वह ज्ञान विद्यार्थियों में स्थाई रूप से रहता है।
विद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु फिजिकल एक्टिविटी का महत्व समझाया गया क्योंकि मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। इसके पश्चात विद्यार्थियों को फिजिकल एक्टिविटी जुंबा/एरोबिक्स कराई गई जो कि हमारे संस्थान के विद्यार्थियों को प्रतिदिन कराई जाती है,
साथ ही साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। बारहवीं कक्षा के पश्चात विद्यार्थियों के समक्ष कोर्स एवं क्षेत्र संबंधी समस्या के निवारण हेतु सभी विद्यार्थियों को पीपीटी द्वारा कॉलेज में चल रहे विभिन्न कोर्स (जैसे- मैनेजमेंट, खेल एवं शारीरिक शिक्षा, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं गृह विज्ञान, एजुकेशन, नर्सिंग, फार्मेसी, लाॅ आदि) संबंधी जानकारी दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों की विषय संबंधी रूचि के अनुसार उन्हें प्रयोगशालाओं (लैब) में ले जाया गया, जिसमें नर्सिंग लैब, फिजियोलॉजी लैब टेक्सटाइल लैब, फार्मेसी लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, इंजीनियरिंग वर्कशॉप आदि सम्मिलित रही तथा विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी सभी प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया गया।
कॉलेज की सभी गतिविधियों में भाग लेकर तथा संस्थान के अध्यापकों से मिलकर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न दिखे। सुशीला देवी वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज से उमा शर्मा, ममता वर्मा, स्नेहलता , उमा मैम, प्रिंस पब्लिक स्कूल छज्जूपुर से धर्मेंद्र शर्मा, शिवानी तथा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ढिंढाला से सचिन चौधरी, इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा. रीना बंसल, मनोज कुमार आदि मुख्यत: उपस्थित रहे।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Students visited Shantiniketan Institute on the first day of Technical Training Program for Youth-2023
Thanks!