Prabhakar Chaudhary: फोर्टिस अस्पताल में हुई SP की ब्रेन सर्जरी, प्रभाकर चौधरी ने संभाला चार्ज, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

Bijnor News : बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह का नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार की शाम उनकी ब्रेन सर्जरी की गई। एसपी दिनेश सिंह के अस्वस्थ होने की वजह से प्रभाकर चौधरी (Ips Prabhakar Chaudhary) को बिजनौर भेजा गया है। उन्हें अग्रिम आदेशों तक बिजनौर में अस्थाई ड्यूटी पर तैनात किया है।

पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था ने आदेश जारी करते हुए 11वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को अग्रिम आदेशों तक बिजनौर में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। अस्थाई ड्यूटी पर आए प्रभाकर चौधरी बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे बिजनौर पुलिस लाइन पहुंच गए। जिन्होंने कांवड़ यात्रा और कानून व्यवस्था पर पुलिस अफसरों के साथ चर्चा की।

जाने – कौन है ? प्रभाकर चौधरी

आपको बता दें कि बीते बुधवार की शाम को अचानक बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। जिन्हें बिजनौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरो ने उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए तुरंत ही मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के मिमहेंस हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था। ब्रेन हेमरेज होने की वजह से रात में 12:00 बजे ही उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। एसपी की देखरेख में लगे पुलिसकर्मियों के अनुसार अनुसार एसपी बिजनौर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बृहस्पतिवार को उनकी तमाम जांच कराने के बाद शाम साढ़े चार बजे ब्रेन सर्जरी की गई।

आवाज लगाने पर आंख खोली मगर बोले नहीं

पुलिस अफसरों के अनुसार बृहस्पतिवार को एसपी दिनेश सिंह की पीआरओ ने उन्हें आवाज लगाई, जिस पर एसपी ने आंख खोलकर पीआरओ को देख लिया लेकिन, उनसे बोला कुछ नहीं गया। प्रतिसार निरीक्षक ने भी आवाज दी तो उन्होंने आंख खोली और देखा।

बुखार में ही तय कर लिया था झांसी तक का सफर

फरवरी महीने के पहले सप्ताह में झांसी जनपद की कोर्ट में कुछ केस की साक्ष्यों की प्रस्तुति होनी थी। जिन पर जाने के लिए बिजनौर से झांसी तक का सफर दिनेश सिंह ने गाड़ी से ही तय कर लिया था। बिजनौर से झांसी जाने और आने के दोनों वक्त एसपी दिनेश सिंह बुखार से तप रहे थे, लेकिन उन्होंने आराम करना गवांरा नहीं समझा। वहां से लौटने के बाद कांवड़ यात्रा और कानून व्यवस्था के कामकाज को संभाला। ब्रेन हेमरेज होने के 24 घंटा पहले भी रात में दिनेश सिंह कांवड़ मार्ग में मोटामहादेव मंदिर पर मौजूद थे।

प्रभाकर चौधरी के आने की सूचना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप

सख्त कार्यप्रणाली और ईमानदार छवि वाले प्रभाकर चौधरी के जिले में आने की सूचना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि प्रभाकर चौधरी पुलिस में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। उनके आने के बाद उन पुलिसकर्मियों के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी जो कि पुलिस का मुख्य कामकाज छोड़ केवल लेन-देन में ही विश्वास रखते हैं।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Prabhakar Chaudhary: SP’s brain surgery in Fortis Hospital, Prabhakar Chaudhary took charge, there was a stir among the policemen

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स