मेरठ निकाय चुनाव में सपा के सरधना सीट से विधायक अतुल प्रधान सहित उनके समर्थकों पर आचार संहिता उल्ल्ंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक अतुल प्रधान कंकरखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को जुलूस निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि जुलूस में आतिशबाजी भी की गई थी। इसके चलते अतुल प्रधान और समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतुल प्रधान पत्नी सीमा प्रधान के लिए मांग रहे थे वोट
सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान मेरठ मेयर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। सीमा को गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है। विधायक अतुल प्रधान पत्नी सीमा प्रधान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। शुक्रवार को अतुल प्रधान ने रोड शो भी किया। इस रोड शो में अतुल प्रधान ने ई – रिक्शा पर चढ़कर जुलूस निकाला। जुलूस में आतिशबाजी भी की गई है। इस पर विधायक अतुल प्रधान व उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया।

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने मीडिया को बताया कि रोड शो के दौरान युवक कारों की छतों और खिड़की से बाहर खड़े हुए थे। अतुल प्रधान के समर्थकों ने सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान समर्थकों ने पूरी तरह सड़क पर कब्जा कर लिया। रोड शो में शामिल युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे।
इस दौरान राहगीर जाम में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों को जाम से निकलवाया। सीओ दौराला ने बताया कि सरधना विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।