सोमेन्द्र तोमर ने कोविड टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सचिन त्यागी, न्यूज़ ज़ोन, मेरठ
मेरठ। कोविड निशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जनपद मेरठ में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर नागरिकों को कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने शनिवार को ग्राम भुड़बराल एवं ग्राम कुंडा स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान विधायक सोमेन्द्र तोमर ने टीकाकरण कराने आये हुए नागरिकों का हाल भी जाना। टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे घर घर जाकर लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बताया जा रहा है। विधायक ने सी.एस.सी. प्रभारी डॉ. ओमकार को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, रजनीश पंवार, धर्मेश तिवारी, योगेश कसाना आदि मौजूद रहे।
web title: Somendra Tomar inspects Kovid vaccination center, gives necessary guidelines