योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण पर सिंधवी ने दागा सवाल, बजरंगी बोले कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है
मेरठ । एक तरफ जहां पूरा विश्व गर्व के साथ भारत के दिए हुए विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। वही भारत के कुछ तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नेता इसमें भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। अभी अभिषेक मनु सिंघवी जो कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता है उन्होंने ट्वीट किया की (ॐ बोलने से योग ज्यादा शक्तिशाली नहीं होगा, और अल्लाह बोलने से कम नहीं होगा)
इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंत्री इंद्रपाल सिंह बजरंगी ने कहा की अभिषेक मनु सिंघवी और कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, जिस प्रकार ये लोग योग एवं संस्कृति के विरुद्ध बयान देते हैं यह इनकी आदत बन चुका है। अभिषेक मनु सिंघवी को अल्लाह के बारे में ज्यादा अच्छा से पता होगा, लेकिन ओम पूर्णतया वैज्ञानिक है। और मेरी अभिषेक मनु सिंघवी को सलाह है कि यदि वह ॐ के विषय में अनावश्यक बोलने से अच्छा ॐ का उच्चारण कर लेते तो उनकी गंदी जवान पवित्र हो जाती और शायद कांग्रेस का भी कुछ भला होता।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Sindhvi raised a question on the pronunciation of Om on Yoga Day, Bajrangi said that the mental balance of Congress has deteriorated