Shubh Bada Mangal | ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की समस्त हनुमान भक्त जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- बेगि हरो हनुमान महाप्रभु,जो कछु संकट होय हमारो।।
- को नहिं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो॥
Shubh Bada Mangal | ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की समस्त हनुमान भक्त जनों व देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इस बार पहला बड़ा मंगल 9 मई 2023 को है. पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्रीराम से भेंट हुई थी, साथ ही इसी माह में उन्होंने भीम का घमंड तोड़ा था.
