Shikshak Diary Kaise Bhare | शिक्षक डायरी भरना सीखे | जाने शिक्षक डायरी कैसे भरते है?

शिक्षक डायरी कैसे भरें ( Shikshak Diary kaise bhare )

  • अध्यापक का संक्षिप्त परिचय
  • प्रेरणा तालिका
  • प्रेरणा लक्ष्य
  • शिक्षण योजना – एक दृष्टि
  • शिक्षक डायरी का उद्देश्य
  • शिक्षण योजना का प्रारूप व विवरण
  • शिक्षण योजना का उदाहरण
  • शिक्षण योजना

Shikshak Diary Kaise Bhare | शिक्षक डायरी कैसे भरे?

अगर आप शिक्षक है या शिक्षक की जॉब्स करते है। तो आज की यह पोस्ट आपके लिये काफी मददगार होने वाली है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, कैसे आप शिक्षक डायरी भर सकते (Shikshak Diary Kaise Bhare) है। तो अगर आप जानना चाहते है, शिक्षक डायरी कैसे भरते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े।

शिक्षक डायरी में क्या लिखा जाता है?

शिक्षक डायरी में अध्यापक को समस्त प्रकार के अवकाशों, शासकीय कार्यों, प्रशिक्षणों आदि का पूरा ब्योरा भरना पड़ता है, जिससे अध्यापक के सामने पक्ष में उपलब्ध कुल शिक्षण कालांशों का विवरण आ जाता है जिससे वह अपने पक्ष के पाठ्यक्रम को पढ़ाने की प्रभावी कार्ययोजना का निर्माण कर अपने शिक्षण को और अधिक प्रभावी बना सकता है।

शिक्षक डायरी में कुल कितने भाग हैं?

शिक्षक डायरी के 5 वे मुख्य भाग में क्या वर्णित है?

ऐसे भरे शिक्षक डायरी (Aise Bhare Shikshak Diary)

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग में शिक्षक डायरी कैसे भरते है, हम लिखकर बताएँगे तो आपको उतने अच्छे से समझ नहीं आयेंगा। तो इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिये एक वीडियो लाये है, आप इस वीडियो को देखने के बाद जान जायेंगे शिक्षक डायरी कैसे भरते है। तो अगर अभी तक आपको शिक्षक डायरी भरना नहीं आता है, तो आपको यह वीडियो निचे मिल जायेंगा, आप इस वीडियो को देख सकते है।

शिक्षक डायरी भरना सीखे। मैंने तो भर लिया क्या आपने भरा? देखिए कैसे भरना है?

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Shikshak Diary Kaise Bhare | Learn to fill teacher diary. Know how to fill teacher diary?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *