शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा विधार्थियो के लिए एक वेबिनार का आयोजन
मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, मोहिउद्दीनपुर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विधार्थियो के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय लेटेस्ट एंड कांसेप्टअल टेक्नोलॉजी इन ऑटोमोबाइल्स था l जिसमे वक्ता ऑटो टैक एक्सपर्ट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी0 अजित कुमार थे l
उन्होंने विधार्थियो को ऑटोमोबाइल के प्रकार, प्रदर्शन, संरचना ऒर उपयोगिता के आधार पर बताते हूवे नई तकनीक हाइड्रोफॉर्मिंग के रिसर्च तथा उपयोग, विभिन्न प्रक्रमो तथा विधियों, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रयोग होती हैं तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में समय समय पर लिए गए निर्णय जो कि वाहनों के उपयोग तथा कार्य शैली में बदलाव के लिए उत्तरदाई हैं के बारे मे जानकारी दी l
उन्होंने कुछ ऐसी तकनीकियों के बारे में भी बताया जो भविष्य में मानव आवश्यकताओं, सुविधाओं तथा उपयोग को और अधिक सरल बनाएंगी। वही उन्होंने चेसिस संरचना तथा प्रकार, वाहन के उपयोग, इंजन प्रदर्शन, उससे संबंधित समस्या तथा निवारण ऒर इंजन के पार्ट्स तथा उनके उपयोग के बारे में बताते हूवे नॉर्मल ब्रेकिंग सिस्टम, ABS तथा AEB के बारे में तुलनात्मक विश्लेषण पर भी प्रकाश डाला l ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने कहा कि इस वेबिनार का कराने का हमारा उदेश्य विधार्थियो को उद्योग जगत के पहलुओं की जानकारी प्रदान करना था जिसका लाभ उन्हें नौकरी प्राप्त करने के दौरान मिलता है l इस वेबिनार पर मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी0 विवेक प्रताप सिंह ने संतुस्टी जताते हूवे कहा कि इस प्रकार क़ी वेबिनार विधार्थियो के लिए जरुरी है इससे विधार्थियो क़ी मानसिकता का विकास होता है ऒर इससे मिली जानकारी उनके भविष्य मे भी काम आती है।
शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विधार्थियो को उद्योग जगत के कामकाजी पहलुओं क़ी जानकारी मिलती है जिससे उद्योग मे भी चार पँख लग जाते है उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स के बिना दुनियाँ क़ी कल्पना करना भी बड़ा मुश्किल है क्योंकि इंजीनियर ही देश को तरक्की के रास्ते दिखा सकता है l वही डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार ने ऑटो टेक एक्सपर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी0 अजित कुमार का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विधार्थियो को ऑटोमोबाइल्स से सम्बंधित जानकारी प्रदान की।