Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में वकील की हत्या,तमंचा फेंककर भागे कातिल
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर कचहरी परिसर में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम के सामने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पीछे से फायर मारा और तमंचा फेंककर फरार हो गए। कोर्ट परिसर में हत्या होने से पूरी कचहरी में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया है।

शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह 36 ने दो साल पहले कचहरी में वकालत शुरू की थी। इससे पहले यह टीचिंंग करते थे। सोमवार को भूपेंद्र सिंह कचहरी में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे। यहां पर ज्यादा लोगों की आवा-जाही नहीं रहती है। दोपहर करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर तमंचे से गोली मारी दी और फरार हो गए। उनके पीछे से गोली मारी गई। बताते हैं कि भूपेंद्र पर भी 18 मुकदमें पंजीकृत हैं। कचहरी परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया। तमाम वकील मौके पर दौड़कर पहुंच गए। भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ गैलरी में पड़े थे। उनकी सांसें थम चुकी थी। शव से कुछ दूरी पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था। पुलिस ने तुरन्त ही कचहरी के गेटों की नाकाबंदी कराकर चेकिंग कराई, पर नतीजा शून्य रहा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दूसरी तरफ डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। वकीलों से पूछताछ भी की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है।
- भाजपा किसान मोर्चा ने आयोजित की किसान चौपाल, विजय के अभियान का शंखनाद
- आईपीएल 2021 का ख़िताब किसने जीता | IPL 2021 Ka Khitab Kisne Jeeta
- डॉ. मनमोहन सिंह | भारत के प्रधानमंत्री
- [जाने ?] Notebandi Kab Hui Thi | नोटबंदी कब हुई थी ?
- Daurala News | नीरा फाउंडेशन के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया जा रहा है ‘मेरा घर मेरी बेटी का घर’ अभियान
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Shahjahanpur News | Lawyer murdered in the court premises in Shahjahanpur, the murderer fled by throwing a pistol