मिया खलिफा (Mia Khalifa) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और अपनी लाएफ से जुड़े हर अपडेट्स को अपने चाहने वालो के साथ साझा करती रहती हैं। उन्होनें हाल ही अपनी कुछ तस्वीरें और विडिओ शेेयर की हैं जिसमें उनका एक नया हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। कई लोग तो उन्हें इन फोटोज में पहचान ही नहीं पा रहे है। पोर्न इंडस्ट्री में सबके होश उड़ाने के बाद मिया ने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।
आपको मालूम है कि उनके हर पोस्ट का लोग बेसब्री से इंतजार करते है और अपना खूब सारा अटेंशन देते है। हॉट एक्ट्रेस मिया खलिफा ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें और विडियो शेयर की । जिनमें उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है। इन फोटोज में मिया का पुराना अवतार देखने को मिल रहा है। मिया की पोस्ट पर उनके फेंस कमेंट्स करके अपना प्यार दिखा रहे है।
एक तस्वीर में मिया खलिफा काले रंग की शार्ट ड्रेस में खुले बालो में नजर आ रहीं है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ,”🇲🇦 أنا أنتظر مع الشاي للفائزين اليوم”। मिया की इन फोटोज और विडिओ को फेंस खूब पसंद कर रहे है और ढ़ेर सारे कमेंट्स कर रहे है। आपको बता दें कि पोर्न इंडस्ट्री में मिया ने महज 21 साल की उम्र में कदम रखा, जिसके बाद उनकी पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई ।
Mia Khalifa Bold Photos: मिया खलीफा का लेटेस्ट बोल्ड पोज देख हैरान हुए फैंस, दिखने लगा था…
गौरतलब हेै कि मिया खलिफा अब पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी है। उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री में आना बेहद गलत फैसला था। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी मिया खलिफा अपने फेंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई है और अपनी नई – नई पोस्ट शेयर करती रहती है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Mia Khalifa | Seeing the hot avatar of Mia Khalifa, the fans got sweaty after seeing the pictures
Thanks!