Nitibha Kaul | Pink बिकिनी में नितिभा कौल का फिगर देखकर हो जाएंगे मदहोश, फैंस भर रहे आहें

बिग बॉस से चर्चाओं में आई गूगल गर्ल नितिभा कौल (Nitibha Kaul) अपनी बोल्ड तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर उन्हें हॉटनेस और बोल्डनेस में उर्फी जावेद की तगड़ी कॉम्पेटिटर मानते हैं। वहीं, उनके बिकिनी लुक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। देखिए उनकी वायरल तस्वीरें…

नितिभा इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि सबसे ऊपर पूल से दुबई का नजारा ही कुछ अलग है। PINK कलर की बिकिनी में नितिभा कौल काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। नितिभा अपने हॉट फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में नितिभा कौल बिकिनी में बेहद सिजलिंग लुक में दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस इस दौरान अपनी टोन्ड लॉन्ग लेग्स और कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। नितिभा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका कातिलाना अंदाज और सेक्सी फिगर देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाए।नितिभा कौल खाने और वेकेशन मनाने की बेहद शौकीन हैं।नितिभा को फैंस गूगल गर्ल के नाम से बुलाते हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पहले गूगल कंपनी में नौकरी भी कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही निकिता बिग बॉस में भी आ चुकी हैं। लेकिन, शो में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। एक्ट्रेस के बोल्ड लुक को देखकर फैंस अपनी तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। कोई उनकी तस्वीरों को देख कर तारीफों के पुलंदे बांध रहा है तो कोई दिलों और फायर इमोजी की बरसात कर रहा है। नितिभा कौल के इंस्टाग्राम पर फैंस की बात करें तो उन्हें इंस्टा पर 933K फॉलोवर्स फॉलो करते हैं।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Nitibha Kaul | Seeing the figure of Nitibha Kaul in pink bikini, you will be intoxicated, fans are filling up with sighs

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *