Satta King | 40 बैंक खातों से ट्रांसेक्शन का क्लू मिला, Mahadev Book के दुबई सेलिब्रेशन में शामिल 80 रसूखदारों की लिस्ट, सरकारी लोगों के भी नाम
Satta King | Chhattisgarh की राजधानी में महादेव बुक (Mahadev Book) और रेड्डी अन्ना एप (Reddy Anna App) के जरिए चल रही ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट से बड़ा खुलासा हुआ है। दुबई (Dubai) के फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) में 18 सितंबर को ग्रैंड सेलिब्रेशन (A grand celebration) रखा गया था। इसमें राज्य के नेता, कारोबारी, बिल्डर समेत 80 से भी ज्यादा लोग शामिल होने की चर्चा है। महादेव बुक के बड़े हिस्सेदारों को दुबई बुलाया गया था, जबकि आईडी चलाने वालों को गोवा में पार्टी दी गई थी। उनके लिए कई रिसॉर्ट बुक किए गए थे। रायपुर-दुर्ग पुलिस अब दुबई जाने वालों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस उन पर कार्रवाई की तैयारी में है।
पुलिस रैकेट को तोड़ने में लगी है। जांच के दायरे में राज्य के कई बड़े सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर समेत अन्य राज्यों में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर भी महादेव बुक तगड़ा सट्टा चलाने वाले थे। इसके लिए भी ये लोग सेटअप तैयार कर रहे थे। ये लोग दूसरे राज्यों से लोगों को बुला रहे थे, जो स्टेडियम में बैठकर लाइव सट्टा चला सके। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।
Table of Contents
आईडी चलाने वालों को गोवा में दी गई पार्टी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीडी नगर इलाके में पकड़े गए 25 लोगों के मोबाइल को साइबर सेल में जांच के लिए भेजा गया है। उनके वाट्सएप चैट (WhatsApp chats) की जांच की जा रही है। आरोपियों का मैसेज भी रिकवर किया जा रहा है, क्योंकि सट्टे का पूरा नेटवर्क ऑनलाइन चलता है। बुकी और उसके साथी कभी सीधे कॉल नहीं करते। उनकी बात इंटरनेट कॉल पर ही होती है। अब पुलिस का ये भी दावा है कि भिलाई निवासी सतीश ने ही डीडी नगर के अलग-अलग इलाके में मकान किराए पर लिये थे । वह पकड़े गए आरोपियों के संपर्क में था।
सतीश, बुकी सौरभ महादेव और रवि से सीधे संपर्क में है। वह लग्जरी गाड़ियों में घूमता है। रायपुर-दुर्ग के कुछ पुलिस वालों का वह करीबी है। पुलिस सतीश के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस की माने तो उन्हें अब अहम क्लू मिल गया है। रायपुर में कुछ माह पहले तक पब और रेस्टोरेंट चलाने वाले एक कारोबारी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने छापेमारी भी की थी, लेकिन वह नहीं मिला। जल्द ही इसमें पुलिस कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी है।
राज्य के बाहर बेच रहे आईडी
महादेव बुक सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में आईडी बेच रहे थे, लेकिन बाद में उसने आईडी बेचना कम कर दिया है। अपने करीबी और विश्वास पात्र लोगों की ही आईडी बेच रहे हैं। अब आईडी राज्य के बाहर ज्यादा बेची जा रही है। ये 8 राज्यों और 9 देश में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं। इसमें बॉलीवुड से जुड़े लोग भी शामिल हैं। इसलिए उन्हें सेलिब्रेशन के लिए दुबई बुलाया गया है।
ऑटो, रिक्शा वालों के खाते किराए पर
महादेव बुक में पैसों का लेन-देन ऑनलाइन होता है। यहां कैश का कोई कारोबार नहीं है। ये ऑटो-रिक्शा, मजदूरी करने वालों के खाते खुलवाते हैं। उन्हें खाते के उपयोग करने के बदले हर माह 5 हजार कमीशन दिया जा रहा है। उनका पासबुक, एटीएम कार्ड अपने पास रखते हैं। इसी तरह उनके नाम से सिम भी खरीदकर रखा हुआ है। खुद के नाम पर कुछ भी नहीं। पैसा मुंबई-कोलकाता से हवाला हो रहा।
यह भी पढ़ें : Satta King | दुबई में बैठे चला रहे महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा, अब पुलिस ने कसा सटोरियों पर शिकंजा
सरकारी लोग भी चला रहे हैं आईडी
महादेव बुक पर कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में चर्चा है कि आईडी चलाने वालों में कई सरकारी लोग भी हैं। वे खुद आईडी चला रहे हैं। वे लोगों के पास पैसे भी पहुंचा रहे हैं। इसमें कुछ वर्दी वालों के नाम की भी चर्चा है। कुछ लोगों ने दिल्ली में बड़े बुकियों के साथ मीटिंग भी की है। छोटे लोगों तक सिमटकर रह गई कार्रवाई। रायपुर पुलिस ने सवा साल में दूसरी बार महादेव बुक पर कार्रवाई की है।
दुबई जाने वाले में दुर्ग-रायपुर से ज्यादातर लोग
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दुबई जाने वालों में ज्यादातर दुर्ग, भिलाई और रायपुर के है। वे लोग 15-16 सितंबर को रवाना हुए हैं, जो अभी दुबई में ही है। कुछ लोग आकर मुंबई में ठहरे हुए है। इसमें मौदहापारा, बैरनबाजार, रामसागरपारा, सिविल लाइन इलाके के लोग शामिल हैं। जाने वाले में बड़े राजनीति पार्टी से जुड़े नेता, सराफा कारोबार, बिल्डर और कबाड़ से जुड़े लोग हैं।
खबरें और भी हैं…
- Bageshwar Dham Sarkar Ka Mobile Number Kya Hai | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर
- निश्चय मल्हान का घर कहा है | Triggered Insaan Ka Ghar Kahan Par Hai
- Triggered Insaan Ka Mobile Number – निश्चय मल्हान का मोबाइल नंबर
- एल्विश यादव का घर कहा है | Elvish Yadav Ka Ghar Kahan Par Hai
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Satta King | Transaction clue found from 40 bank accounts, list of 80 influential people involved in Mahadev Book’s Dubai Celebration
Thanks!