मेरठ। एसएसपी के निर्देश पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने लक्खीपुरा में सट्टा किंग (Satta king) निम्मो के मकान में छापेमारी करते हुए हजारों रुपये का सट्टा पकड़ा। पुलिस ने दो महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कई महिलाओं ने पुलिस से हाथापाई का प्रयास भी किया। इसी का फायदा उठाकर निम्मो समेत तीन सटोरी फरार हो गए।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सूचना मिली कि पिछले कई दिनों से लक्खीपुरा में निम्मो नाम के व्यक्ति घर पर सटटा चल रहा है। एसएसपी ने तुरंत सीओ कोतवाली व लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर को छापेमारी के आदेश जारी किए। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट ने बुधवार देर रात निम्मो के घर छापेमारी की। छापे के दौरान कई महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई का प्रयास किया। पुलिस ने किसी ने तरह से लाठी फटकार भीड़ को खदेड़ा। इसी दौरान पुलिस ने वहां से दो महिला समेत छह लोगों को दबोच लिया। लेकिन धक्कामुक्की के बीच निम्मो समेत तीन लोग वहां से फरार हो गए।
Table of Contents
यह हुए गिरफ्तार
- माम उर्फ इस्लामुद्दीन निवासी गली नंबर 18/3 लक्खीपुरा
- फैजान पुत्र कलाम खान निवासी खजूर के पेड़ के पास कुएं वाली मस्जिद के पास बन्द गली थाना लिसाडी गेट मेरठ
- दिलशाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गली नंबर 18/3 लक्खीपुरा
- गुलफसा पत्नी माम उर्फ इस्लामुद्दीन निवासी गली न0 18/3 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट
- जाहिदा पुत्री मईनुद्दीन निवासी गली न0 18/3 लक्खीपुरा
यह हुए फरार
- निम्मो उर्फ नईमुद्दीन पुत्र मईनुद्दीन निवासी गली न0 18/3 लक्खीपुरा
- फईमुद्दीन पुत्र मईनुद्दीन निवासी गली न0 18/3 लक्खीपुरा
- सागर लंगडा पुत्र नामालूम निवासी गली न0 18/3 लक्खीपुरा
आठ दिन पहले भी सीओ अभिषेक पटेल ने की थी छापेमारी
एसएसपी के निर्देश पर आठ दिन पहले भी सीओ अभिषेक पटेल ने लिसाड़ी गेट पुलिस को बिना सूचना दिए ही छोटी नाम की महिला के सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर छोटी सहित 34 लोगों को पकड़ा था। वहां से पुलिस ने लाखों रुपये बरामद किए थे।
ड्राइवर और हमराह पर लगा था सांठगांठ का आरोप
छोटी के मकान से सट्टा पकडे जाने पर पुलिस के एक ड्राइवर और हमराह पर 51 हजार रुपये लेकर सट्टा कराने का आरोप लगा था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोनों पुलिसकर्मियों पर जांच बैठा दी है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Satta king | Thousands of bets caught, six including women arrested
Thanks!