Satta King | Police arrested 5 gamblers with 52 cards, Rs 30,000 recovered
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। जिले में सिमगा पुलिस ने बीती रात जुआरियों के खिलाफ एक बड़ी करवाई की है. पुलिस ने छापामारी कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं, पुलिस को आरोपियों के पास से 30,000 रूपए नगद मिले है.
जानकारी के मुताबिक, सिमगा पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम चौरेंगा जंगल नाला के पास कुछ लोग रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस तत्परता दिखा हुए मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को आता देख सभी इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में
- संतोष साहू पुत्र महेश साहू उम्र 37 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
- विजय बंजारे पुत्र कलीराम बंजारे उम्र 40 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
- भोजराज टण्डन पुत्र मुकुत टण्डन उम्र 48 साल निवासी दामाखेडा थाना सिमगा
- संतोष पाटले पुत्र भागीरथी पाटले उम्र 40 साल निवासी अकलतरा थाना सिमगा
- राजकुमार पुरैना पुत्र समारू पुरैना उम्र 38 साल सोनपुरी निवासी थाना चंदनू जिला बेमेतरा शामिल हैं
पुलिस ने जुआरियों से 52 पत्ती तास और 30,000 रूपये नगद जब्त करते हुए सभी जुआरियों को के विरूद्ध अपराध क्र. 592/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की हैं ।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Satta King | Police arrested 5 gamblers with 52 cards, Rs 30,000 recovered
Thanks!