Satta King | ऑनलाइन सट्टे को लेकर अब दुर्ग पुलिस एक्शन मोड़ पर है. दुर्ग जिले में पिछले साल भर से महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा (Mahadev Book Online satta) चल रहा है. जिसे दुबई में बैठे गुर्गे ऑपरेट कर रहे है. जिसका कनेक्शन दुर्ग से है लेकिन अब इन सट्टा कारोबारियों पर पुलिस ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. पुलिस ने इस धंधे से जुड़े संचालक समेत 7 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने आईबी को पत्र भेजा हैं.
बता दें कि क्रिकेट का सीजन आते ही सटोरिये सक्रिय हो जाते है. इसी कड़ी में दुर्ग के युवकों द्वारा दुबई से संचालित हो रहे महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे को लेकर अब साल भर बाद पुलिस ने शिकंजा कसा है.
Table of Contents
लुक आउट सर्कुलर जारी
दरअसल दुबई से संचालित महादेव बुक चलाने वाले फरार आरोपी सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल, राज गुप्ता, कपिल चेलानी, गोरे काली और सतनाम की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी हैं. मोहन नगर, छावनी, जामुल थाना में दर्ज मामले की जांच जारी हैं. इन आरोपियों के खिलाफ एक बार फिर से लुक आउट सर्कुलर जारी करने आईबी को पत्र भेजा गया हैं.
महादेव बुक को हुए 3 साल
इसके पहले भी आईबी को पत्र लिखा गया था लेकिन आदेश जारी नहीं हो सका सौरभ चंद्रकार द्वारा संचालित महादेव बुक को तीन साल हो गए महादेव बुक आईडी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग कारोबार जो दुर्ग, राजनांदगांव और रायुपर में अपना करोड़ों रुपए का कारोबार चला रहा हैं. यह कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं.
सौरभ और रवि ने ली दुबई की नागरिकता
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक साल पहले भी रवि और सौरभ का नाम सामने आया था. जिसके बाद से ही वो फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया है कि दोनों ने दुबई की नागरिकता भी ले रखी है.
महादेव एप पर खेलते ये गेम
बता दें कि महादेव ऑनलाइन एप (mahadev app) के जरिए किसी भी खेल में पैसा काफी आसानी से लगाया जा सकता है. इस एप में केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल सहित अन्य छोटे-बड़े गेम पर सट्टे का दांव लगाया जाता है.
खबरें और भी हैं…
- Mawana Sugar Mill | अफसरों और कर्मियों को फसल कटाई का प्रशिक्षण दिया
- UP Ganna Payment 2022 | किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराया जाएगा – विजेन्द्र सिंह
- Career Launcher Meerut | करियर लॉन्चर मेरठ द्वारा ‘रेस टू 99 परसेंटाइल’ कार्यक्रम का आयोजन
- हॉटस्टार का मालिक कौन है? | Hotstar Ka Malik Kaun Hai?
- पितृपक्ष की अमावस्या कब है? | Sarva Pitru Amavasya 2022 kab hai?
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Satta King | Mahadev Book is running online betting sitting in Dubai, now the police tighten the noose on the bookies
Thanks!