सरधना समाचार | 22 यूपी गर्ल्स बटालियन कन्या वाहिनी के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप CATC-254 का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ। कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने ओपनिंग एड्रेस में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है।
कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को B सर्टिफिकेट की महत्ता बताई तथा कैडेट को मेहनत के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कैंप के प्रथम दिन में ड्रिल, खुली लाइन, निकट लाइन, पॉइंट 22 राइफल की विशेषताएं, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट आर्मी पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में प्रवेश के नियम के बारे में व्याख्यान दिए गए। कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधाकर त्यागी, कैंप एडम ऑफिसर मेजर मीनू तोमर के निर्देशन में लेफ्टिनेंट बबीता राणा, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, लेफ्टिनेंट ललिता, लेफ्टिनेंट वंदना सिंह, लेफ्टिनेंट मैगडेलीन ईमान बेल, सीनियर जीसीआई संध्या सिंह, सीनियर जीसीआई सीमा विभिन्न विषयों की कक्षाएं ले रही है।
कैंप में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सूबेदार राजेंद्र आरी, नायब सूबेदार शैलेंद्र राय, बीएचएम सत्येंद्र कुमार, हवलदार संपत कुमार, हवलदार गुरदेव सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, नायक बंधोपाध्याय ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण एवं सशस्त्र बलों की कक्षाएं ले रहे हैं। हेड असिस्टेंट अशोक कुमार कार्यालय के आवश्यक कार्यों का दायित्व निभा रहे हैं। कैंप में विभिन्न कॉलेजों आरजी इंटर कॉलेज, बी बी एस एस एम इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, आई जीएन इंटर कॉलेज के 204 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।

- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Sardhana News | Discipline and hard work is the key to success – Camp Commandant Col Pankaj Sahni