Sapna Chaudhary को Gori Nagori ने दी खुलेआम टक्कर, दिखाया अपनी बिंदास अदाओं का जादू, देखें वीडियो

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम सबसे ज्यादा चलता है लेकिन अब उनके लटके झटकों को टक्कर देने के लिए गोरी नागोरी (Gori Nagori) भी आ गई हैं जो अपने बिंदास अंदाज से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. गोरी नागोरी जब मंच पर डांस करने पहुंचती है तो लाखों की भीड़ धक्का-मुक्की करने लगती है. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया पर रोज ही इनका कोई न कोई गाना धमाल मचा देता है.

वीडियो में कहर लग रही हैं. गोरी

आपको बता दे कि इसी बीच गोरी नागोरी का एक और वीडियो सोसल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो शेयर होते ही खबरों में आ गया है. इस वीडियो में गौरी ने सफेद कलर का सूट पहना हुआ है जिसमें वह कहर लग रही हैं.

स्टेज पर जलवों का जादू

एक्ट्रेस गोरी नागोरी ने इस वीडियो में “अंखियों का यह काजल” गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. गोरी नागोरी सफेद सूट में एकदम परी जैसी लग रही है और लोग उनके हुस्न पर मर मिट रहे हैं. स्टेज पर यह हसीना अपने जलवों का जादू बिखेर रही हैं लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.

राजस्थान की शकीरा

वैसे तो गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है इनका असली नाम तसलीमा बानो है. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था लेकिन इनके घरवाले नहीं चाहते थे कि गोरी कभी भी डांसर बने. इसके लिए उन्हें बांधकर भी रखा गया लेकिन अपनी टैलेंट को दिखाने के लिए गोरी नागोरी ने कोई भी सैक्रिफाइस नहीं किया.

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Sapna Chaudhary | Sapna Choudhary was openly confronted by Gori Nagori, showed the magic of her bold style, watch video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *