Sapna Choudhary Songs Hindi | हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने लटकों-झटकों के लिए देश भर में ही नहीं अब दुनिया में मशहूर हैं. सपना चौधरी ने गांव देहात से अपने डांस की शुरुआत की और बॉलीवुड फिल्मों तक शोहरत बटोरी है. अब सपना चौधरी का इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूं तो सपना चौधरी अपने सूट वाले सिंपल लुक के लिए मशहूर हैं लेकिन इस वीडियो में ये हसीना सफेद रंग की साड़ी में गज़ब खूबसूरत अंदाज में जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही है.
Table of Contents
साड़ी में सपना चौधरी का Dawood Ki Chhori गाने पर डांस
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी ‘दाऊद की छोरी’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. वहीं ऑडियंस में एक एक कैमरा सपना चौधरी को कैद करने के लिए चमकता दिखाई दे रहा है. सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और कमेंट सेक्शन में फैंस सपना के इस गदर अंदाज की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अभई तक 114,107 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. ये विडिओ Ashish yadav यूट्यूब चैनल पर 23 Apr 2018 को अपलोड किया गया था। Ashish yadav यूट्यूब चैनल के 400 subscribers है।
सपना चौधरी कुछ घंटे के चार्ज करती हैं लाखो में
सपना चौधरी किसी एक शो में कुछ घंटे परफॉर्म करती हैं और रिपोर्ट्स की माने तो एक शो के सपना 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी ये फीस वाकई हैरान करने वाली हैं लेकिन सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस पर विश्वास करना मुश्किल नहीं है.
म्यूजिक वीडियो के लिए लेती हैं इतने लाख
आपको बता दे कि सिर्फ स्टेज शो ही नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के लिए भी सपना चौधरी लाखों में भारी भरकम फीस चार्च करती हैं. एक अनुमान के मुताबिक वो एक गाने के 50 लाख तक लेती हैं. वहीं सपना का हर गाना जबरदस्त हिट रहता है.
2018 me sapna ka faridabad mee jabardast dance
कौन है सपना चौधरी
सपना चौधरी एक चर्चित नर्तकी और गायिका है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सिंगर सपना चौधरी नाम से ये काफ़ी लोकप्रिय है. हाल ही में ये भारतीय टेलीविजन के कलर्स चैनल पर 1 अक्टूबर से प्रसारित शो बिग बॉस के प्रतिभागी के रूप में चर्चा में है. ये एक कॉमनर प्रतिभागी के रूप में इस शो में है. बिग बॉस शो अपने आप में एक विवादास्पद शो है और यह शो विवादास्पद प्रतिभागियों की मांग भी करता है इसलिए प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए सपना चौधरी जैसा व्यक्तित्व दिलचस्प होगा. जिसे इस बार भी सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है.
- जन्म: 25 सितंबर 1990 (उम्र 31 साल), रोहतक
- माता-पिता: नीलम चौधरी, भूपेंद्र अत्रि
- भाई-बहन: मेघा चौधरी
- ऊंचाई: 1.63 वर्ग मीटर
- रिकॉर्ड लेबल: सपना चौधरी
- Genre: इंडियन फिल्म पॉप, इंडियन पॉप, भोजपुरी, पंजाबी
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Sapna Choudhary Songs Hindi | When the dream danced as ‘Dawood’s girl’ wearing a sari, discussions took place from Afghanistan to Lahore!