Sapna Choudhary ने पुलिसवालों के सामने ही कहे ‘तीखे बोल’, सपना की लचकती कमरिया देख फिसला लोगों का दिल!

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी आए दिन अपने डांस की वजह से चर्चा में रहती हैं. सपना जहां भी जाती हैं, लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है. सपना चौधरी के एक-एक ठुमके पर लोग अपना दिल हार जाते हैं. यही नहीं, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज के समय में कई डांसर्स फॉलो करती हैं लेकिन फिर भी एक्ट्रेस सपना चौधरी का कोई जवाब नहीं है. हाल ही में सपना का एक बिंदास वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. सपना चौधरी का ये डांस वीडियो लगभग तीन साल पुराना है और इस पर एक बार फिर जनता अपना अपना प्यार लुटा रही है.

सपना चौधरी के ‘तीखे बोल’

सपना चौधरी के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है, ऐसा ही एक वीडियो में सपना बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं. गाने के बोल हैं- तीखे बोल (Tikhe Bol). सपना चौधरी ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं. सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए स्टेज खचाखच भरा हैं और सपना चौधरी के दीवाने उनका डांस देखने के लिए पोल पर चढ़ बैठे हैं.

Dikke oh tere bole tikhe bol Sapna choudhary

सपना चौधरी का डांस वीडियो

सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, सपना चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह अपने कमरे में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही शानदार डांस कर रही हैं. वीडियो में सपना ‘डट जो जी डट जो जी गोली चाल जागी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना का बिंदास स्टाइल साफ देखने को मिल रहा है.

Sapna Choudhary (सपना चौधरी)

सपना चौधरी एक नर्तकी हैं। चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी है। सपना ने नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉंग भी किया है।

  • Born: 25 September 1990 (age 31 years), Rohtak
  • Parents: Neelam Choudhary, Bhupendra Atri
  • Siblings: Megha Choudhary
 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Sapna Choudhary said ‘pungent words’ in front of the policemen, people’s heart slipped after seeing Sapna’s flexible body!

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *