Sapna Choudhary Haryanvi Song: सपना चौधरी के लटके झटकों को देख जान निकल जाती है तो वहीं उनके ठुमके गदर मता देते हैं. एक बार फिर सपना ने वही गदर मचा रखा है. एक गाना जिसने काट रखा है हरियाणा में हगामा. क्योंकि इस गाने में सपना लग ही इतनी खूबसूरत रही हैं कि उनसे नजरें हटाए नहीं हट रहीं और गाना देख देख कर भी जी नहीं भरता. हम बात कर रहे हैं कुछ महीनों पहले रिलीज ‘पानी छलकै’ हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) की जिसकी खुमारी लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रही. इस गाने पर धमाकेदार डांस करती सपना का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
पीले सूट में सपना का गदर डांस
सपना चौधरी कमाल की डांसर हैं और इसमे कोई शक नहीं. उनके बस स्टेज पर आने की देर होती हैं कि ऑडियंस बेकाबू सी हो जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला सपना चौधरी की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जो उन्होंने पानी छलकै गाने पर ही दी थी. कुछ महीने पहले अपलोड इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अभी भी ये वीडियो खूब पसंद की जा रही है, देखी जा रही हैं और इस वीडियो ने हरियाणा में हंगामा मचा रखा है.
पीला सूट पहन, चेहरे पर घूंघट कर सपना इस गाने में हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में दूर तलक तक कुछ दिख रहा है तो सिर्फ मोबाइल की फ्लैश लाइट.
नंबर 1 बन चुका है सपना का ये गाना
वैसे आपको बता दें कि सपना चौधरी का ये गाना इस वक्त नंबर 1 बन चल रहा है. इससे पहले ऐसी धूम उनके तेरी आंख्या का यो काजल को लेकर देखने को मिली थी. ये गाना इतना हिट हुआ था कि बिग बॉस के घर से लेकर विदेशों तक में इस गाने की गूंज सुनाई दी थी. इस गाने ने ही सपना को ऐसी स्टारडम दी जिसे वो आज जी रही हैं. अब उनके ‘पानी छलकै’ गाने को उसी तरह की पॉपुलैरिटी मिल रही हैं.
Pani Chhalke | Sapna Choudhary Dance Performance | Hardoi UP | New Haryanvi Songs Haryanavi 2022
सपना चौधरी एक नर्तकी हैं। चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी है। सपना ने नानू की जानू, भांगओव और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉंग भी किया है।
सपना अत्रि (चौधरी )का जन्म 1995 में दिल्ली महिपालपुर में हुआ था। उनके पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में छोटे से गाँव स्यारोल में रहने वाले थे। सपना के जन्म से कुछ दिन पहले ही उनका परिवार उनके बड़े भाई के पास ,महिपालपुर आ गया था। साल 2008 में सपना के पिता भूपेंद्र अत्रि का लम्बी बीमारी से देहांत हो गया था, तब वह महज 14 साल की थी पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाले लिए उन्होंने अपने शौक “नृत्य” और “गायन” को अपना व्यवसाय बना लिया और इस कला के माध्यम से ही वो पूंजी और शोहरत कमा रही है। इसके साथ ही फिल्मों में भी वह काम कर रही है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Sapna Choudhary Haryanvi Song: Sapna’s dance created a ruckus, Haryana was blown away by the tremors, this song of Sapna has created a ruckus
Thanks!