Sapna Chaudhary Dance: मस्त होकर सपना चौधरी कर रही थीं डांस, Haryanvi Song Pani Chhalke सोशल मीडिया पर वायरल

Sapna Chaudhary Dance Performance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर आग लगा देता है. वो जहां भी जाती हैं, महफिल लूट ले जाती हैं. इन दिनों उनका एक स्टेज शो का वीडियो खूब देखा जा रहा है और आपको बता दें किय यह सपना चौधरी का एक स्टेज का वीडियो का है. इस वीडियो में वो लाल रंग के सूट में डांस करती नजर आ रही हैं. सपना की ये लाइव परफॉर्मन्स किसी शादी समारोह की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने बेहतरी डांसिंग परफॉर्मेंस और अदाओं से लोगों को इम्प्रेस कर रही हैं.

जैसा की आप सभी जानते है कि बच्चे हो या बड़े सभी सपना के वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। सपना चौधरी भी एक से बढ़कर एक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। सपना के डांस का तोड़ नहीं है, लेकिन अब एक और सपना का वीडियो वायरल हो रहा है,

वीडियो हो गया वायरल

सपना ने अपने डांस से ऑडियंस का दिल जीत लिया. सपना चौधरी के इस स्टेज वीडियो साल 2022 में Desi Geet नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. इस वीडियो को अबतक करोडो लोगों ने अपना प्यार दिया है. सपना के ऐसे कई और वीडियोज हैं जो आए दिन सोशल मीडिया पर आग लगाए रहते हैं. सपना के इस प्रोफॉर्मस को 1,909,950 views मिल चुके है। इतना ही नहीं इस विडिओ को अब तक 11 हजार से जयादा लोग लाइक कर चुके है। क्या आपने Sapna Choudhary Dance Performance देखा अगर नहीं तो आप देख ले .

Pani Chhalke | Sapna Choudhary Dance Performance | New Haryanvi Song 2022

Frequently Asked Questions

सपना चौधरी का पहला पति कौन है?

सपना के पति का नाम वीर साहू है. दोनों ने अपनी शादी को काफी दिनों तक सार्वजनिक नहीं किया था. फैंस उस वक्त शॉक्ड रह गए जब अचानक से उन्हें सपना के मां बनने की जानकारी मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से इस शादी को सीक्रेट रखा गया था.

सपना चौधरी का बेटा कब हुआ?

अक्‍टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्‍म दिया था और बेटे के पहले बर्थडे पर सपना ने बेटे के बान का खुलासा किया है.

सपना चौधरी पर कितने बच्चे हैं?

सपना चौधरी का एक बेटा हैं. जिसका नाम पोरस है.

सपना चौधरी कौन से शहर में रहती है?

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी का घर दिल्ली के नजफगढ़ में हैं

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Sapna Chaudhary Dance: Sapna Chaudhary was dancing with enthusiasm, Haryanvi Song Pani Chhalke went viral on social media

Thanks!

Read Also :-

Leave a Comment