संकल्प अन्न सेवा अभियान 25वें हफ्ते भी जारी, जरूरतमंदों तक पहुंचाया भोजन
मेरठ। संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 25वें हफ्ते का आयोजन संस्था के सदस्य, समाजसेवी अनिल भारद्वाज द्वारा आयोजित किया गया। अन्न सेवा संकल्प के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भेंट कर उन्हें सहयोग प्रदान किया गया। संवाद फाउंडेशन अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था सदस्यों और लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
अन्न सेवा संकल्प में सहभागिता के लिए प्रशांत कौशिक, सत्यपाल दत्त शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, डॉ. गौरव पाठक, जीतू सिंह नागपाल, जगमोहन शाकाल, डॉ. विशाल शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, पूजा सिंह, राजकुमार गोयल, अनिरुद्ध शर्मा, सचिन अरोड़ा, शरद गुप्ता, दीपक शर्मा, विजय शर्मा ने उन्हें साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Sankalp Anna Seva Abhiyan continues for 25th week, food delivered to the needy