रिया चक्रवर्ती किसकी बेटी है
- रिया चक्रवर्ती आर्मी ऑफिसर इन्द्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit Chakraborty) की बेटी है रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती एक भारतीय फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री है, जोकि बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्म दोनों के साथ जुड़ी हुई है. इन दिनों इनका नाम काफी सुनाई दे रहा है. वह इस वजह से नहीं कि उनकी कोई नई मूवी आने वाली हैं, बल्कि इनका नाम हालही में आत्महत्या करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जोड़ा जा रहा है. खबरें आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इनके खिलाफ केस दर्ज कराया हैं. रिया ने अब तक कई सारी मूवी, एड्स, वीजे एवं एमटीवी में काम किया है.
रिया चक्रवर्ती का पिता कौन है?
- रिया चक्रवर्ती का पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit Chakraborty) है
रिया चक्रवर्ती का जन्म बैंगलोर में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ. इनके परिवार में इनके माता – पिता एवं भाई है. रिया ने अपनी पढ़ाई अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रिया ने अपना करियर मॉडलिंग में बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई शहर की ओर अपना रुख किया. इसके बाद उनका पूरा परिवार भी यही रहने लगा.
रिया ने अपने करियर की शुरुआत सन 2009 में टेलीविज़न से की. एमटीवी इंडिया के टीवीएस स्कूटी टीन डीवा में वे पहली रनर – अप बनी थी. इसके बाद इन्होने एमटीवी दिल्ली में वीजे होने के लिए ऑडिशन दिया था, और उनका इसमें चयन हो गया था. इसके बाद रिया ने पेप्सी एमटीवी वासअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गोन जैसे एमटीवी शोज की मेजबानी की है.
FAQ
Q : रिया चक्रवर्ती का पति कौन है ?
Ans : ये अभी अविवाहित है.
Q : रिया चक्रवर्ती का क्या हुआ है ?
Ans : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इनके पिता ने इन पर केस किया है.
Q : रिया चक्रवर्ती के पिता कौन है ?
Ans : इन्द्रजीत चक्रवर्ती
Q : रिया चक्रवर्ती कौन है ?
Ans : अभिनेत्री, मॉडल एवं वीजे
Q : रिया चक्रवर्ती की उम्र क्या है ?
Ans : 28 वर्ष
Q : रिया चक्रवर्ती की हाइट कितनी है ?
Ans : 5 फुट 7 इंच
Q : क्या सुशांत और रिया एक दूसरे को डेट कर रहे थे ?
Ans : जी हाँ ये एक दूसरे को पिछले साल मई से डेट कर रहे हैं.
Q: रिया चक्रवर्ती किसकी बेटी है
Ans : रिया चक्रवर्ती आर्मी ऑफिसर इन्द्रजीत चक्रवर्ती की बेटी है.
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: riya chakravarthi kiski beti hai