Riva Arora Age | कौन है रीवा अरोड़ा? जिनकी उम्र को लेकर मचा हुआ है बवाल

Riva Arora Age | कुछ दिन पहले एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीवा अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह करण कुंद्रा के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह से लोगों ने एक्टर को काफी जली-कटी सुनाई थी। कहा था कि 12 साल की बच्ची के साछ 38 साल का व्यक्ति रोमांस कर रहा है। लड़की के पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए। अब इस मामले में रीवा की मां निशा अरोड़ा ने रिएक्ट किया है और ट्रोल आर्मी को करारा जवाब दिया है।

मेरी बेटी की उम्र को लेकर लग रहे सभी आरोप गलत – रीवा की माँ

रीवा अरोड़ा (Riva Arora) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मां का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी की उम्र को लेकर फैल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है। वह लिखती हैं- मैं अभी तक शांत थी लेकिन अब और नहीं। मेरी बेटी की उम्र को लेकर लग रहे सभी आरोप गलत हैं और प्रितिष्ठित सोशल मीडिया चैनल ने ये साबित कर दिया है कि झूठी अफवाह आग की तरह फैलती है। यह देखना दुखद है और मेरे लिए निराशाजनक है। नामी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस तरह की खबर को डालने से पहले आपको मेरे से एक बार क्रॉस चेक करना चाहिए था। मेरी बेटी एक एक्टर है। सालों से वह इस इंडस्ट्री में काम कर रही है।

रीवा अरोड़ा की मां का रिएक्शन

इसके अलावा निशा अरोड़ा ने ‘इंडियन फोरम्स’ से भी बात ती। इसमें उन्होंने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यवश है कि नामचीन पब्लिकेशन्स इस तकह की गलत जानकारी एक लड़की के बारे में बिना चांजे-परखे फैला रहे हैं। मेरी बेटी अभी 10वीं में है और पिछले 13 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है और उसने पूरी ईमानदारी और लगन से सब कुछ हासिल किया है।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Riva Arora Age | Who is Riva Arora? There is a ruckus about whose age

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *