RCP Singh News | केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बाद आरसीपी सिंह ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। नकवी, आरसीपी सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) के योगदान की सराहना की थी।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी को अब क्या मिलेगा, मोदी सरकार से इस्तीफे के बाद ‘बड़ी जिम्मेदारी’ के संकेत
आरसीपी सिंह का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल सात जुलाई यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है। आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे। उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है।
पार्टी के कोटे से मंत्री होने के बावजूद जद (यू) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें राज्यसभा का टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: RCP Singh News | RCP Singh resigns from Modi cabinet, decision taken after cabinet meeting