रविशंकर प्रसाद ने की ट्विटर पर सख्ती के लिए नए IT मिनिस्टर वैष्णव की तारीफ
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर सख्ती को लेकर नए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की है। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने वैष्णव को नए आईटी नियमों पर अडिग रहने के लिए भी धन्यवाद कहा। बता दें कि पिछले हफ्ते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले रविशंकर प्रसाद सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा ‘नए आईटी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव को नए आईटी कानूनों पर अडिग रहने के लिए बधाई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नए कानून यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके। साथ ही उनकी शिकायतों का निस्तारण भी हो। इसके लिए ट्विटर ने भी नए नियमों का पालन करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं।’
‘देश के नियमों का पालन करना होगा’
बता दें कि आईटी (IT) मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत में रहने वाले और काम करने वालों को देश के नियमों का पालन करना होगा। ट्विटर की ओर से नए आईटी नियमों का पालन नहीं किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब के उन्होंने कहा था कि जो कोई भारत में रहता है और काम करता है उसे देश के नियमों का पालन करना होगा।
ज्वाइन कर चुके हैं स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद अश्विनी कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा नए आईटी नियमों के अनुपालन पर चर्चा भी की थी। अश्विनी वैष्णव ने रविवार को स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘KOO’ ज्वाइन किया।
नए आईटी नियमों को बताया सशक्त
जहां अपने पहले पोस्ट में उन्होंने नए आईटी नियमों को सशक्त और यूजर्स को संरक्षित रखने वाला बताया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ सूचना प्रद्योगिकी नियम 2021 के कार्यान्वयन और अनुपालन की समीक्ष की। उन्होंने आगे लिखा कि नए नियम यूजर्स को सशक्त और संरक्षित करेंगे। साथ ही भारत में एक सुरक्षित और जिम्मेदार सोशल मीडिया का माहौल सुनिश्चित करेंगे।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Ravi Shankar Prasad praised the new IT minister Ashwini Vaishnav who took his place on Twitter for strictness