रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय | Ravi Dahiya Biography in Hindi

Ravi Kumar Dahiya also known as Ravi Kumar, is an Indian freestyle wrestler who won a silver medal at the 2020 Tokyo Olympics in the 57 kg category. Dahiya is also a bronze medalist from 2019 World Wrestling Championships and a two-time Asian champion.

रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जिन्होंने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता और 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्थान हासिल किया। 2021 में आयोजित 2020 टोक्यो ओलंपिक में, रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल बाउट जीतने के लिए नुरिसलाम सनायेव को पिन करके पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कुश्ती फ़ाइनल में प्रवेश किया।

पहलवान रवि दहिया को अगर एक या दो शब्दों में बयां करने के लिए कहा जाए तो ‘शांत तूफान’ इसमें फिट बैठेगा। वह जीत या हार के लिए कोई भावनाएं व्यक्त नहीं करते, कभी कभी तो संदेह होने लगता है कि उनमें कोई भावना है भी या नहीं। बुधवार को वह टोक्यो ओलंपिक फाइनल में पहुंचकर भारतीय कुश्ती के नए ‘पोस्टर बॉय बन गए और इस पर उनकी पहली प्रतिक्रिया थी,’ हां, ठीक ही है भाई साहब। रवि पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में रूस ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव से भिड़ेंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो वह खुशी से उछलते नहीं बस मुस्कुरा देते हैं। अगर वह हारते हैं तो वह शांत हो जाते हैं। लेकिन जैसे ही वह कुश्ती के मैट पर पहुंचते हैं, वह खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त करने लगते हैं। वह आक्रामक बन जाते हैं।

उनके मजबूत हाथों की ताकत और तकनीकी दक्षता के साथ उनका स्टैमिना उन्हें अजेय प्रतिद्वंद्वी बना देता है। उनके डिफेंस को भेदना और पकड़ को रोकना मुश्किल हो जाता है और यह सब इसलिए है क्योंकि उन्हें कुश्ती के अलावा किसी अन्य चीज में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें नए कपड़े या जूते खरीदने में कोई रूचि नहीं है, उनके चाचा अनिल ने हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में दौरे के दौरान मीडिया को इसके बारे में बताया था। वह अगर बात करते हैं तो बस कुश्ती की। उन्हें स्टार पहलवान की तरह दावेदार नहीं माना गया था लेकिन 23 साल के दहिया ने खुद को साबित कर दिया।

Ravi Dahiya

नूर सुल्तान में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई करने के बाद वह सुर्खियों में आए। वह फिर भी खुश नहीं थे और रूस के जावुर युगुएव से सेमीफाइनल में मिली हार के बारे में ही सोच रहे थे। उन्होंने कहा था, ‘ मैं क्या कहूं। हां, मैंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया लेकिन मेरे सेंटर से ही ओलंपिक पदकधारी निकले हैं। मैं कहीं भी नहीं हूं।’

रवि कुमार दहिया ने 2015 में अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था जिससे उनकी प्रतिभा की झलक दिखी थी। उन्होंने प्रो कुश्ती लीग में अंडर-23 यूरोपीय चैम्पियन और संदीप तोमर को हराकर खुद को साबित किया। दहिया के आने से पहले तोमर का 57 किग्रा वर्ग में दबदबा था। लेकिन कईयों ने कहा कि कुश्ती लीग प्रदर्शन आंकने का मंच नहीं है। इसके बाद 2019 विश्व चैम्पियनशिप में उन्होंने सभी आलोचकों को चुप कर दिया। उन्होंने 2020 में दिल्ली में एशियाई चैम्पियनशिप जीती और अलमाटी में इसी साल खिताब का बचाव किया। उन्होंने पोलैंड ओपन में हिस्सा लिया और केवल एक मुकाबला गंवाया।

रवि कुमार दहिया दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग लेते हैं जहां से पहले ही भारत को दो ओलंपिक पदक विजेता-सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त-मिल चुके हैं। उनके पिता राकेश कुमार ने उन्हें 12 साल की उम्र में छत्रसाल स्टेडियम भेजा था, तब से वह महाबली सतपाल और कोच वीरेंद्र के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते रहे हैं। उनके पिता ने कभी भी अपनी परेशानियों को रवि कुमार दहिया की ट्रेनिंग का रोड़ा नहीं बनने दिया। वह रोज खुद छत्रसाल स्टेडियम तक दूध और मक्खन लेकर पहुंचते जो उनके घर से 60 किलोमीटर दूर था। वह सुबह साढ़े तीन बजे उठते, पांच किलोमीटर चलकर नजदीक के रेलवे स्टेशन पहुंचते। रेल से आजादपुर उतरते और फिर दो किलोमीटर चलकर छत्रसाल स्टेडियम पहुंचते। फिर घर पहुंचकर खेतों में काम करते और यह सिलसिला 12 साल तक चला। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से इसमें बाधा आई। बेटे के मेडल से वह अपना दर्द निश्चित रूप से भूल जाएंगे।

रवि कुमार दहिया का जन्म 1997 में हुआ था और वह हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव के रहने वाले हैं। 10 साल की उम्र से दहिया को सतपाल सिंह ने उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षित होने के लिए भेज दिया था। उनके पिता राकेश दहिया, जो एक छोटे किसान है,

रवि कुमार दहिया जीवन परिचय (Ravi Kumar Dahiya Biography)

नामरवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya)
निकनेमरवि कुमार
स्पोर्टफ्रीस्टाइल रेसलिंग
इवेंट57 किलोग्राम
देशभारत
पिता का नामराकेश दहिया
कोचसतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार
लम्बाई5 फुट 7 इंच (170 सेंटीमीटर)
आंखो का रंगब्लैक
बालों का रंगब्लैक
जन्म स्थाननाहरी, सोनीपत डिस्ट्रिक, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
होमटाउनहरियाणा
धर्म हिंदू
जाति जाट हरियाणवी
राशिसैजिटेरियस
स्टेटसअविवाहित
पसंदीदा रेसलरसुशील कुमार

रवि कुमार दहिया परिवार एवं शुरूआती जीवन

रवि कुमार दहिया के घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी परंतु रेसलिंग को लेकर इनके अंदर काफी जुनून था और इसीलिए इन्होंने कड़े संघर्षों को पार करते हुए सफलता की गाथा लिखी। रवि के पिताजी के पास कोई भी जमीन नहीं है, जिसके कारण इनका परिवार वाले अपनी आजीविका चलाने के लिए दूसरे लोगों के खेतों को किराए पर लेकर काम करते थे। रवि कुमार के पिता जी उनके लिए फल खरीदने के लिए नाहरी गांव से तकरीबन 40 किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली आते थे।

रवि कुमार दहिया Tokyo ओलंपिक मैच

Tokyo Olympic 2021 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 KG वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है। इंडियन रेसलर रवि कुमार दहिया ने बुधवार को Tokyo ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के रेसलर जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 चार से बड़ी मात दी है। इसके बाद बुधवार की कज़ाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं इससे भारत का रेसलिंग में सिल्वर मैडल जीतना पक्का हो गया है. लेकिन लोगों को गोल्ड मैडल जीतने की भी उम्मीद है.

रवि कुमार दहिया मैडल एवं उपलब्धियां / Medals and Awards

  • रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। यह आयोजन साल 2019 में हुआ था, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन था।
  • साल 2018 में आयोजित हुए अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

रवि कुमार दहिया विवाद

अपनी परफॉर्मेंस के अलावा रवि कुमार दहिया अब तक किसी भी प्रकार की विवादों से भरी खबरों में नहीं आए हैं। इनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहता है और यह विवादों से दूरी बनाकर रखते हैं।

रवि कुमार दहिया विश्व रैंकिंग / World Ranking

रवि कुमार दहिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर, वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रह चुके हैं.

रवि कुमार दहिया सोशल मीडिया प्रोफाइल

  • फेसबुक – facebook.com/dahiya.dahiya.1865904
  • इंस्टाग्राम – instagram.com/ravi_kumar_60/
  • ट्विटर – ज्ञात नहीं
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Biography of Ravi Kumar Dahiya | Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स