Ranking Test Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download | रैंकिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | रैंकिंग रीजनिंग प्रश्न पीडीएफ | Ranking Test MCQ Questions in Hindi | Ranking Test MCQ Questions in Hindi For Competitive Exams :- SSC CGL, CPO, CHSL, UPSSSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न।
Table of Contents
What is Ranking in Reasoning (Reasoning Me Ranking Kya Hai)
Article Name | Best Ranking Questions in Hindi | रैंकिंग प्रश्न उत्तर हिंदी में |
Category | Reasoning/Important Questions |
Topic Name | Age |
Useful For | All Competitive Exams |
Exams Covered | SSC, Railway, Banking, & other Competitive Exams |
Format | |
Quality | Best |
Language | Hindi |
Compiled By | Newszon |
Ranking Reasoning Questions in Hindi / रैंकिंग के प्रश्न pdf
1. अमन एक पंक्ति में बायीं से तीसरा है और उस पंक्ति में कुल 18 लड़के हैं तो उसका स्थान दायीं से क्या होगा?
2. सुरेश 40 छात्रों की एक संख्या में शीर्ष छात्र समीर से 5 स्थान नीचे है। सुरेश का कक्षा में नीचे से कौन-सा स्थान है?
3. लड़कियों की एक कक्षा में मधु का क्रम ऊपर से 14वाँ है और नीचे से 23वाँ है। तो बताएँ कि उस कक्षा में कुल कितनी छात्रा है?
4. 38 छात्रों की एक कक्षा में विजय का क्रम ऊपर से 18वा है उसका क्रम नीचे से कितना है?
5. 31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अरुण का स्थान 17वा है अंत से उसका कौन-सा स्थान है ?
6. उत्तर की ओर मुँह किये हुए लड़कों की एक पंक्ति में गणेश अक्षय के बाएँ को 7वाँ है। विजय जो पंक्ति के बाएँ छोर से 20वाँ है, अक्षय के दाएँ को 7वाँ है। यदि कमलेश जोकि गणेश के दाएँ को तीसरा है, पंक्ति के दाएँ छोर से 20वाँ है तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
उत्तर की ओर मुख किए हुए बारह व्यक्तियों की एक पंक्ति में पंक्ति के बायें छोर से पाँचवें स्थान पर P बैठा है। J तथा P के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। J के दायें दूसरे स्थान पर S बैठा है। S के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है। 0 तथा P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
किसी कक्षा में राम का क्रमांक ऊपर से 8वा और नीचे से 28वा है बताइए कि उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश अशोक से 7 रैंक आगे है यदि अशोक की रैंक अंत से 17वी है तो सुरेश की आरंभ से कौन-सी रैंक होगी ?
उत्तर की ओर मुँह किये हुए 40 छात्रों के एक समूह में कैलाश, सोमन के बाएँ छठा है। यदि सोमन बायीं ओर से 30वें स्थान पर है, तो कैलाश दायीं छोर से किस स्थान पर है?
किसी कक्षा में आकाश का क्रमांक ऊपर से 10वाँ और नीचे से 20वाँ है। बताएँ कि उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है ?
सुभाष लड़कों की एक पंक्ति में बाएँ से तेरहवाँ है। अरुण उन लड़कों की पंक्ति में दायीं ओर से दसवाँ है। यदि उस पंक्ति में पैंतीस लड़के हैं, तो सुभाष और अरूण के बीच कितने लड़के हैं ?
41 बच्चों एक कक्षा में सौरभ का ऊपर से 8वां स्थान है ममता सौरव से 7 स्थान नीचे है ममता का नीचे से कौन- सा स्थान है ?
लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बाई ओर से दसवे क्रम पर है और विमला दाई ओर से 12वे क्रम पर है यदि वे दोनों अपने स्थान आपस में बदल ले तो कमला का बाई ओर से क्रम 16वां हो जाएगा तब विमला का दाई ओर से क्रम कितना हो जाएगा ?
बच्चों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से 8वाँ है, यदि दाईं ओर 4 स्थान खिसकाया जाए तो वह संध्या जो दाएँ से 16वीं है, के बाएँ 3रा हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
लड़कियों की पंक्ति में नीता अगर आगे से 25वाँ और पीछे से 15 वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने लड़कियाँ हैं ?
सुमित का स्थान अपने कक्षा में ऊपर से 31 वाँ और नीचे से 18वाँ है तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
20 छात्रों की एक पंक्ति में R दाई ओर 5वें स्थान पर तथा T बाई ओर से चौथे स्थान पर है R व T के मध्य कितने छात्र हैं ?
अपने वर्ग में अक्षय का स्थान ऊपर से 12वाँ है और नीचे से 24वाँ है तो बताएँ कि उस कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी?
एक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों में से बबलू ऊपर से 16वें और नीचे से 29वें क्रम पर है। 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और 5 परीक्षा में फेल हो गये। उस परीक्षा में कितने बच्चे थे?
लड़कियों की एक पंक्ति में सीता और गीता कमश: दाहिने सिरे से आठवें और बाएं सिरे से 13वे स्थान पर हैं यदि सीता और गीता अपनी जगह परस्पर बदल देती हैं तो गीता बाएं सिरे से 21वे स्थान पर आ जाती है तब दाहिने सीरे से गीता कौन- से स्थान पर आ जाएगी ?
लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाई छोर से 20वां और दाई छोर से 12वा है उस पंक्ति में प्रताप दाई छोर से 15वा है मोहन और प्रताप के बीच कितने लड़के हैं ?
लडको की एक पंक्ति में, यदि A जो बांयी ओर से 10वां है और B जो दाहिने ओर से 9वां है, अपने स्थान बदल लेते है, तो A बांयी ओर 15वां हो जाता है. उस पंक्ति के लडको की संख्या बताए|
विद्यार्थियों की एक पंक्ति में गोपाल और स्वप्न के बीच 14 विद्यार्थी है, पंक्ति के दाएँ अंत से गोपाल 24वाँ स्थान पर है। यदि पंक्ति के बाएँ अंत से गोपाल स्वप्न से नजदीक है, तो स्वप्न पंक्ति के बाएँ अन्त से कितनी दूर है ?
एक पंक्ति में अजय पीछे से 30वाँ है, तो आगे से उसका स्थान क्या होगा?
10 लड़कियों और 20 लड़कों की एक कक्षा में जया का स्थान लड़कियों में 4था और कक्षा में 18वाँ है। जया का कक्षा में लड़कों के बीच कौन-सा स्थान है?
एक पंक्ति में रवि का स्थान दोनों छोर से 16वाँ है उस पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ?
एक फिल्म समारोह में आठ फिल्में J, K, L, M, N, P, Q और R दिखाईं जानी है | L से ठीक पहले N को दिखाया जाएगा, J को तीसरे तथा Q को पाचवें स्थान क्रम में दिखाया जाएगा, यदि P के तुरंत बाद N को दिखाया जाता है तो P को किस स्थान क्रम में दिखाया जाएगा ?
लड़कों की एक पंक्ति में जीवन आरंभ से 7वां है और अंत से 11वा है लड़कों की एक अन्य पंक्ति में विकास आरंभ से 10वां है और अंत में 12वा हैं दोनों पंक्तियों में मिलकर कितने लड़के हैं ?
लड़कियों की एक पंक्ति में किसी भी तरफ से गणना करने पर मेहरूनिसा का नंबर 11वा है यह बताइए कि पंक्ति में कितनी लड़कियां हैं?
दक्षिण की ओर मुँह करके खड़े 25 बच्चों को एक पंक्ति में R दाएँ सिरे से 16वें क्रम पर है तथा B बाएँ सिरे से 18वें क्रम पर है, R और B के बीच कितने बच्चे हैं ?
बिदु से लम्बा है आशु, आशु से लम्बा चीना, चीना से लम्बा है दीपू तथा सुनील इन से सबसे लम्बा है| यदि लम्बाई के अनुसार उन्हें एक कतार में खड़ा किया जाए तो मध्य में कौन होगा?
पांच लड़के वृताकार घेरा बना कर खड़े हैं। राजेश, महेश और सुरेश के बीच में है। अलोक रजत के बायीं ओर है। महेश, आलोक के बायीं ओर है। बताइये कि राजेश के ठीक दायीं ओर कौन है?
लड़कियों की एक पंक्ति में कमला आगे से 11वीं है। नीला, सुनीता से 3 स्थान आगे है जो ओगे से 22वीं है। इस पंक्ति में कमला और नीला के बीच कितनी लड़कियां हैं।
बच्चों की एक पंक्ति में मिहिर, सुनील के दाएं तीसरा है जो पंक्ति के बाएं से 9वा है पंक्ति के दाएं से सुनील का स्थान कौन सा है ?
रमन कक्षा X का विद्यार्थी है वह कक्षा में ऊपर से 16वे और नीचे से 49वे स्थान पर है कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है ?
A, B, C, D तथा E पांच नदियां हैं। A, B से छोटी किन्तु E से बड़ी है C सबसे बड़ी नदी है तथा D, B से थोड़ी छोटी किन्तु A से थोड़ी बड़ी है। सबसे छोटी नदी कौन है?
60 विद्यार्थियों की कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या की दोगुनी है राम का स्थान कक्षा में ऊपर से 17वा है यदि राम से पहले 9 लड़कियां हैं तो राम के बाद में कितनी लड़कियां है ?
48 छात्रों की एक कक्षा में संजय ऊपर से 19वाँ है और राकेश नीचे से 12वाँ है, राकेश और संजय के बीच कितने छात्र है ?
30 लड़कों की एक पंक्ति में R दाएँ छोर से चौथा है जबकि W बाएँ छोर से 10वाँ है। R और w के बीच कितने लड़के हैं ?
एक पंक्ति में बच्चे उत्तर की ओर मुँह किये हुए हैं। उनमें समीर बाएँ से 17वाँ तथा ज्योति के दाएँ दूसरा है जो कि उस पंक्ति के दाएँ से 15वाँ है, तो पंक्ति में कितने बच्चे हैं ?
पांच फ्लैट A, B, C, D तथा E इस प्रकार हैं कि A के ऊपर E, B के नीचे C, A के नीचे B और C के ऊपर D है। सबसे नीचे कौन सा फ्लैट है?
मैं लाइन में दोनों तरफ से 7वां हूं लाइन में कितने व्यक्ति हैं ?
एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?
40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जब नितिन को उसके दाएं और 8 स्थान खिसका दिया जाता है तो उसका स्थान दाएं अंत से 22वा हो जाता है उसी पंक्ति में उसका वास्तविक स्थान बाए अंत से क्या होगा ?
लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बायीं ओर से 9वीं है और वीना दायीं ओर से 16वीं है। यदि वे अपने स्थानों को अदला-बदली कर ले तो कमला बायीं ओर से 25वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ है ?
रेलवे आरक्षण सूची में श्याम का स्थान ऊपर से 31वाँ तथा मोहन का स्थान नीचे से 30वाँ है। यदि दोनों की स्थिति बदल दी जाए तो मोहन की स्थिति नीचे से 41वाँ हो जाती है। दोनों के बीच आरक्षण सूची में कितने व्यक्ति हैं?
लड़कों की एक पंक्ति में संदेश दाईं ओर से 8वाँ और चंकी बाईं ओर से 12वाँ है। जब संदेश और चंदी अपनी-अपनी स्थितियाँ अदल-बदल लेते हैं तो चंकी बाईं ओर से 21 वाँ हो जाता है। दायीं ओर से संदेश की स्थिति क्या है?
आशा गरिमा से भारी है| मीना जुली से हल्की है| पुनीता जुली से भारी है लेकिन गरिमा से हल्की| इन सबमे सबसे भारी कौन है ?
एक कक्षा में बीजू ऊपर से 8वें स्थान पर है जबकि संजय नीचे से 29वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने लड़के हैं?
लड़कियों की एक कतार में जिया बाएँ से 7वें तथा शताब्दी दाएँ से 9वें स्थान पर है। जब ये दोनों आपस में अपा स्थान अदल-बदल लेती है तो जिया बाएँ से 11वें स्थान पर चली जाती है, तो कतार में कुल कितनी लड़कियाँ
एक पंक्ति में मेरा नंबर दोनों ओर से छठा है तो पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ?
उत्तर की ओर मुँह किये हुए बच्चों की पंक्ति में मनीष, सुरेश के बाएँ 4था है, जो बाएँ छोर से 10वाँ है। निशा, सुरेश के दाएँ को दूसरी है, और पॉक्त के दाएँ छोर से 8वाँ है । पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?
उमेश सतीश से लम्बा है, सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है| उनमे सबसे लम्बा कौन है?
45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, एक बालक का बीसवां स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाते हैं। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?
चार व्यक्ति राम, श्याम, मोहन, तथा हरी, ताशें खेल रहे हैं। मोहन, हरि के विपरीत नहीं है। हरि, श्याम के दाएँ बैठा है। श्याम के विपरीत कौन बैठा है?
एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे हैं P बाएं से 14वे स्थान पर तथा Q दाएं से सातवें स्थान पर बैठा है यदि P और Q के मध्य 4 बालक हैं तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं ?
उत्तर की ओर मुंह किए हुए 40 लड़कों की एक पंक्ति में अमर सुदीप के दाएं से छटवां है और सुदीप विजय के बाएं से 11वा है यदि अमर पंक्ति के दाएं छोर से 28 वा है तो पंक्ति के बाय छोर से विजय का कौन- सा स्थान है ?
40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में मोहन का स्थान ऊपर से 10वाँ है। यदि मोहन और रोहन के बीच 5 विद्यार्थी है, तो रोहन और तिम विद्यार्थी के बीच कितने विद्यार्थी है ?
पांच मित्र एक बेंच पर बैठे है| A बांयी ओर है B के लेकिन दांयी ओर है C के| D, B के दांयी ओर है लेकिन E के बांयी ओर है| बेंच के छोरो पर कोन-कोन है?
इसी कतार में A बाएं से 15वे स्थान पर और B दाएं से सातवें स्थान पर है इनके बीच में तीन व्यक्ति में और C,A के ठीक बाएं ओर है बताइए कि C का दाएं से कौन- सा स्थान है ?
लड़को की एक पंक्ति में आनंद बाएँ से 11 वे तथा दीपक दायीं ओर से 15 वे स्थान पर है | जब दोनों अपना स्थान बादल लेते है तो आनंद बाएँ से 5 वे स्थान पर होगा | दायीं ओर से दीपक की स्थिति क्या होगी ?
यदि अनिल सुनील से कम तेज दोड़ता है और सुनील सूरज जीतनी ही तेज कितु उससे अधिक तेज नहीं दोड़ता है, तो सूरज दोड़ता है |
Age के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download
Ranking Important Questions in Hindi PDF Download | Will Update Soon |
Ranking Key Download | Will Update Soon |
Read Also :-
Coding Decoding Important Questions (English) | Click Here |
Coding Decoding Important Questions (Hindi) | Click Here |
Direction Sense Reasoning Important Questions (Hindi) | Click Here |
Analogy Reasoning Important Questions (Hindi) | Click Here |
Classification Reasoning Important Questions (Hindi) | Click Here |
Syllogism Reasoning Questions in Hindi | Click Here |
Age Reasoning Questions in Hindi | Click Here |