Rakul Preet Singh के Pink Panther Avtar ने लगाई सोशल मीडिया पर आग: हिंदी फिल्म “Assault: Part 1” में ‘Dr. Sabaha Qureshi’ का किरदार में निभाने वाली भारतीय अभिनेत्री Rakul Preet Singh को उनके अभिनय के साथ साथ उनके बोल्ड अंदाज के लिए भी जाना जाता है। आये दिन वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी फोटोज और वीडियोस को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पर Rakul Preet Singh ने अपनी कुछ Photos शेयर की हैं और इन फोटोज में वे एक नए अवतार में नजर आ रही हैं। अपने इस नए लुक को रकुल प्रीत ने “Pink Panther” नाम दिया है। Rakul Preet के इस Pink Panther Look को उनके फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें, Rakul Preet 2022 में “Runway 34”, “Mission Cinderella”, “Specialist G” के साथ साथ कई अन्य फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में अभिनय करती हुई नजर आएँगी। फिल्म Runway 34 की बात करें तो इस फिल्म में Rakul के साथ साथ Ajay Devgn (Captain Vikrant Khanna) और Amitabh Bachchan (Narayan Vedant) भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और यह फिल्म 29 April 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Rakul Preet Singh: Indian actress
Rakul Preet Singh is an Indian actress who predominantly works in Telugu, Tamil and Hindi films. She made her acting debut with the Kannada film Gilli and has received three Filmfare Awards South nominations and is a recipient of a SIIMA Award.
- Born: 10 October 1990 (age 31 years), New Delhi
- Height: 1.68 m
- Siblings: Aman Preet Singh
- Parents: Rajender Singh, Kulwinder Singh
- TV shows: Khidki, Rarandoyi Veduka Chuddam
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |