Raksha Bandhan : रक्षा बंधन कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और भद्राकाल में क्यों नहीं बांधते राखी

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2021- Sunday, 22 August

Raksha Bandhan : रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। इस दिन बहनें भाई की लंबी आयु, सफलता और समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।

रक्षा बंधन 2021 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त 2022, दिन रविवार को है।

रक्षा बंधन 2021 शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम 03 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। जो कि 22 अगस्त की शाम 05 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। रक्षा बंधन उदया तिथि में 22 अगस्त को मनाया जाएगा।

भद्राकाल में नहीं बांधे राखी-
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है। दरअसल शास्त्रों में राहुकाल और भद्रा के समय शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। पौराण‍िक मान्‍यताओं के अनुसार भद्रा में राखी न बंधवाने की पीछ कारण है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन से भद्रा में राखी बंधवाई और एक साल के अंदर उसका विनाश हो गया। इसलिए इस समय को छोड़कर ही बहनें अपने भाई के राखी बांधती हैं।

भद्रा शनि महाराज की बहन है
वहीं यह भी कहा जाता है कि भद्रा शनि महाराज की बहन है। उन्हें ब्रह्माजी जी ने शाप दिया था कि जो भी व्यक्ति भद्रा में शुभ काम करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा। इसके अलावा राहुकाल में भी राखी नहीं बांधी जाती है।

Web Title: Raksha Bandhan: When is Raksha Bandhan? Know why Rakhi is not tied in auspicious time and Bhadrakal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *