Rakhi Post Kaise Kare | Post Office से कैसे करे राखी पोस्ट? [2022]
Rakhi Post Kaise Kare | Post Office से कैसे करे राखी पोस्ट? [2022]
- स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है,
- speed post,
- स्पीड पोस्ट चार्जेज लिस्ट,
- इनलैंड स्पीड पोस्ट मीन्स,
- स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के बीच का अंतर,
- स्पीड पोस्ट क्या है,
- स्पीड पोस्ट डिलीवरी टाइम कैलकुलेटर,
- india post tracking,
Rakhi Post Kaise Kare
Rakhi Post Kaise Kare: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब कुछ दिन बाकी है और हर बहन चाहेगी की वो अपने भाई को राखी बांधे, लेकिन कुछ बहन और भाई ऐसे भी होते है जो दूर रहते है और खुद जाकर अपने भाई को राखी नही बांध सकते है। तो ऐसे में डाक विभाग ने Rakhi Post करने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है। जिसकी मदद से अब आप Rakhi Post कर सकते हैं।
तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है की Rakhi Post Kaise Karte है?
डाक विभाग (Post Office) ने राखी पोस्ट करने के लिये नई सुविधा निकाली है।
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22-08-2021 को है, और इन्हे आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। ऐसे में हर बहन अपने भाई को राखी भेजना चाहती है तो इनके लिए इस साल भारतीय डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए एक स्पेशल व्यवस्था की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…
- भारतीय डाक विभाग ने इस बार Water Proof लिफाफे में राखी भेजने की तैयारी की है।
- हर एक डाकघर में 15 जुलाई से वाटर प्रूफ लिफाफे मिलने शुरू हो चुके है। जिसके लिए आपको 10₹ चार्ज करने होगे। इस वाटर प्रूफ लिफाफे को आप अपने नजदीकी डाकघर से ले सकते हैं।
- इस वाटर प्रूफ लिफाफे पर 10 रुपए की टिकिट पहले से लगी होगी।
- बहन अपने भाई के लिए राखी के साथ साथ चावल और अपना संदेश भेज पाएगी।
- इस कोरोना काल में जगह – जगह पर लिफाफे को सेनिटाइज भी किया जाएगा, तो ऐसे में वाटर प्रूफ लिफाफे की वजह से आपकी राखी को कोई नुकसान भी नही होगा।
- आप Rakhi के इस लिफाफे को स्पीड पोस्ट या साधारण डाक से भेज सकते है।
Rakhi Post Karne Ka Tarika –
ऐसे करे पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्ट (Post Office से Rakhi Post Kare) –
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर चले जाये।
- पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद पोस्ट ऑफिस से कोई भी लिफाफा ले ले ! (अगर आप वाटर प्रूफ लिफाफा लेगे तो सही रहेगा)
- लिफाफा लेने के बाद में आप लिफाफे में राखी + अन्य चीजे जैसे चावल के दाने आदि डाल ले और लिफाफे को अच्छी तरह चिपका के पैक कर ले।
- लिफाफा पैक करने के बाद लिफाफे पर To, लिख कर अपने भाई का अड्रेस/या जहा पर भी राखी भेजना चाहते है, उसका अड्रेस डाल दे।
- इसके बाद आप लिफाफे में निचे की और From, लिख कर अपना अड्रेस/या जहा से आप Rakhi Post Kar Rahe है, उसका अड्रेस डाल दे।
- ऐसे डालें Rakhi Post करने के लिये Address –
- अड्रेस डालने के बाद पोस्ट ऑफिस से Speed Post की टिकट ले कर, उस टिकट को लिफाफे पर चिपका दे। (यह काम पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कर देते है)
- लिफाफे पर टिकट चिपकने के बाद अब आप इस लिफाफे को पोस्ट ऑफिस के काउंटर में जमा कर दे।
- तो इस तरह आप Post Office से Rakhi Post Kar सकते है।

Rakhi Post करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखे –
यदि आप पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्ट कर रहे है तो कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में नीचे बताया है जैसे…
- अपने लिफाफे में कभी राखियो के साथ पैसे नही रखे।
- सभी जानते है की राखी पोस्ट होने में कभी – कभी देरी हो जाती है तो कभी जल्दी पहुंच जाती है। ऐसे में कोशिश कीजिए की आप समय से पहले ही Rakhi Post कर दीजिए।
- अपने राखी के लिफाफे को अच्छे से चिपकाए।
- राखी के लिफाफे पर डाक टिकट जरूर लगाए।
- यदि आप राखी को स्पीड पोस्ट कर रहे है तो कम वजन की राखी का उपयोग करे।
- जब भी आप Rakhi Post करे तो उपर बताई गई बातो का ध्यान जरूर रखे।
Final Conclusion: Rakhi Post Kaise Kare?
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे एक बहन अपने भाई को डाक घर के माध्यम से Rakhi Post कर सकती है और इसके अलावा डाक विभाग की नई स्पेशल व्यवस्था के बारे में भी जाना।
Rakhi Post Kaise Kare आर्टिकल पढ़ने के बाद अब आपके सारे जवाब मिल चुके होगे। इस आर्टिकल में आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
F&Q
स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंच जाता है?
सामान्य तौर पर इसमें 2-3 दिन का समय लगता है, लेकिन यह पोस्ट और दूरी पर भी निर्भर करता है, जिसके लिए स्पीड पोस्ट डिलीवरी के लिए अधिकतम 5 दिन लग सकते हैं।
ऑनलाइन स्पीड पोस्ट कैसे करें?
- मोबाइल एप्प से अपना Speed Post Tracking Kaise Dekhye?
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च करना है Speed Post Tracking.
- आपको इंस्टॉल पर क्लिक करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर लेना है|
- डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
स्पीड पोस्ट से क्या क्या भेज सकते है?
स्पीड पोस्ट भारतीय डाक की एक सबसे तेज़ सेवा है जिससे हम किसी भी चिट्ठी, मनी आर्डर या पोस्ट को बहुत जल्दी भारत के जगह से कहीं भी दूसरी जगह भेज सकते हैं. सामान्य पोस्ट सेवा पहुँचने एक सप्ताह तक लग जाता है लेकिन स्पीड पोस्ट 3 दिन के अंदर पहुँच जाता है.
पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कैसे करे?
- स्पीड पोस्ट कैसे करें
- पहले स्टैंडर्ड साइज का एनवेलप ले …
- सेंडर और रिसीवर का एड्रेस लिखें …
- सेंडर और रिसीवर का मोबाइल नंबर लिखें …
- अपने एनवेलप पर स्पीड पोस्ट जरूर लिखें …
- अपना स्पीड पोस्ट काउंटर पर सबमिट करें …
- अब आपके स्पीड पोस्ट का वजन होगा …
- स्पीड पोस्ट की फीस जमा करें …
- रसीद प्राप्त करें
- मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार, महिला पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे दिल्ली
- Muzaffarnagar: लोहे की नाल से भरे बैकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर एम्बुलैंस सवार तीन लोगो को मौत की नींद सुलाया, मुजफ्फरनगर के जौली-बेहड़ा रोड़ पर हुआ भीषण हादसा..
- Deoband News : बाइक चलाना सीख रही किशोरी किडनैप, दो गावो के लोगो के बीच तनाव, बाइको में आग लगाई
- Jaunpur News: भाजपा कार्यालय के बगल में चल रहा था गर्म गोश्त का कारोबार, 6 युवतियां और दो लड़के गिरफ्तार, आपत्तिजनक अवस्था में मिले युगल
- Meerut News: जेल के बाथरूम में मिली विचाराधीन बंदी की लाश, सिर पर चोट के निशान… परिजन बता रहे हत्या..
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Rakhi Post Kaise Kare | How to post Rakhi from Post Office?