मेरठ | करियर लॉन्चर की मेरठ शाखा ने गढ़ रोड स्थित होटल सम्राट हैवंस में देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए करने वाले छात्रों के लिए “रेस टू 99 परसेंटाइल” कार्यक्रम का आयोजन किया I इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईएम बेंगलुरु के पूर्व छात्र व करियर लॉन्चर के संस्थापक गौतम पुरी रहे I
उन्होने छात्र – छात्राओं को शार्टकट तरीको से गणित एवं डाटा इंटरप्रिटेशन के सवालों को करने का तरीका समझाया। ज़िससे कि कैट मे आसानी से 99 परसेंटाइल लाया जा सकता है और देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों जैसे आईआईएम, आईआईटी, दिल्ली विश्व विद्यालय में एमबीए में दाखिला लिया जा सकता है।
उन्होने छात्र – छात्राओं का कैट 2021 का पेपर भी साल्व कराया। छात्र-छात्राओं ने कैट से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। करियर लॉन्चर के निदेशक डॉ विक्रांत जावला ने मेरठ व आसपास के सभी कॉलेजों से आए इन छात्र-छात्राओं को कहा कि जिस तरीके से गौतमपुरी लगातार पिछले 25 वर्षों से कैट की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल ला रहे हैं वह पूरे देश में एक रिकॉर्ड है l
उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को उन्हें फॉलो करना चाहिए l उन्होंने गौतम पुरी की शार्टकट तरीको को समझाने वाली वेबसाइट “जीपी का फंडा” की भी तारीफ की और छात्रों को उसके माध्यम से शॉर्टकट तरीके सीखने की सलाह दी क्योंकि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कम समय में ज्यादा सवाल करने का टारगेट दिया जाता है l
कार्यक्रम का सफल संचालन करियर लॉन्चर की ब्रांच हेड रिया जावला ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षकों जितेंद्र गौतम, सदाकत खान, विदुर शर्मा, अरुण विघमल, कोमल सारस्वत, निधि गुप्ता, नीलाक्ष रस्तोगी,
उदय सिंह, अलीना बदर, पायल तोमर, शिवानी सिरोही ,सोनू, विशाल आदि का सहयोग रहा l
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: When does Navratri start? , Navratri Kab Se Shuru Hai? , Navratri 2022
Thanks!