राष्ट्र युवा पर्यावरण संरक्षण समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिए “जंगल बचाओ पेड़ लगाओ” अभियान चलाया
मेरठ। राष्ट्र युवा पर्यावरण संरक्षण समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिए “जंगल बचाओ पेड़ लगाओ” अभियान चलाया ओर लोगों को मध्य प्रदेश के छतरपुर के बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए आगे आकर अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जिससे जंगल के वन्य जीव प्राणियों ओर वहां की प्रकृति की रक्षा की की जा सके।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने शैलेश फार्म में लगाएं गए पौधों में पानी दिया ओर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान पर्यावरण प्रहरी अमित कुमार, विशाल कुमार, रोहित कोरी, मोनू,विजय कुमार हापुड वाले, विशाल गाजियाबाद वाले, शरद भाई, शिवा कश्यप, ललित आदि मौजूद रहे।