- Pushkar Singh Dhami will be the new Chief Minister of Uttarakhand
- पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री
- आज ही लेंगे शपथ
Pushkar Singh Dhami is an Indian politician and member of the Bharatiya Janata Party. He is appointed as the 10th Chief Minister of Uttarakhand after Teerath Singh Rawat resigned. Dhami is a member of the Uttarakhand Legislative Assembly from the Khatima constituency in Udham Singh Nagar district.
Uttarakhand | तमाम अनुमानों और आंकलन को धता बताते हुए उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नाम पर मुहर लग गई। आज तीन बजे देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक के दौरान सभी ने उनके नाम पर सहमति जताई। इस बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, डी पुरंदेश्वरी और उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व रेखा वर्मा भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि धामी आज शाम करीब 6 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
Uttarakhand : 3 दिन और 2 मुलाकात…तब जाकर राजी हुए रावत, पढ़ें इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी
उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘मेरी पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को चुना है। हम एक साथ मिलकर लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे। हम लोगों के लिए काम करने की चुनौती को स्वीकार करते हैं।’ पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के एक छोटे से गांव में पैदा हुए और उनके पिता एक पूर्व सैनिक हैं।
CM Tirath Singh Rawat ने सौंपा इस्तीफा, विधानमंडल की बैठक में चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री
खटीमा से हैं विधायक
गौरतलब है कि शुरुआती दौर में पुष्कर सिंह धामी का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था। लेकिन अचानक से उन्होंने मुख्यमंत्री पद की रेस में सभी को पछाड़ दिया। पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह जिले के खटीमा से विधायक हैं। वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक पद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। पुष्कर 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ जिले के टुंडी गांव में पैदा हुए। उनके पिता सेना में रह चुके हैं। पुष्कर सिंह धामी तीन बहनों के बीच अकेले भाई हैं। पढ़ाई—लिखाई की बात करें तो पुष्कर सिंह धामी ने मानव संसाधन प्रबंधन के साथ—साथ औद्योगिक संबंध में मास्टर्स किया है।
Uttarakhand News: तीरथ यात्रा पर इतनी जल्दी क्यों आया संकट, जानिए इनसाइड स्टोरी
सबको छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि प्रदेश में उपचुनाव की अनिश्चितताओं के बीच तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज थी। इसके बाद पार्टी ने कई नामों पर चर्चा की। इन नामों में चौबातखाल से विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, श्रीनगर से विधायक धनसिंह रावत, पुष्कार सिंह धामी और रितू खंडूरी के साथ-साथ दोईवाला से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दावेदारी भी थी। लेकिन आखिर में विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगाई।
- Video: सुहागरात में दुल्हन का चेहरा देख खुशी से झूमा दूल्हा, लोग बोले- ‘किस्मत हो तो ऐसी…’
- Meerut News: छात्र-छात्राओं ने सीखे रेडियो एफएम में भविष्य बनाने के गुरुमंत्र
- Papaya | पपीता का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और दिल को 70 साल तक बीमार होने से बचाएगा…
- माई पर होने लगा निर्माण | Mawana khurd Mai Mandir
- Hastinapur News: महानायक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की जयंती का किया आयोजन
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Pushkar Singh Dhami | Pushkar Singh Dhami will be the new Chief Minister of Uttarakhand, will take oath today