Purv Vidhayak Chandraveer | पूर्व विधायक चंद्रवीर सहित चार पर मुकदमा, हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज पर लगी सील

मेरठ के दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस रिसाव की वजह से हुए हादसे में कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश राणा और टेक्नीशियन समेत एक अन्य पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हादसे की वजह कंप्रेशर फटना सामने आई

क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि जनशक्ति कोल्ड स्टोर में अभी तक हादसे की वजह कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस रिसाव माना जा रहा है। अमोनिया गैस रिसाव से ही कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई। आठ मजदूर अभी घायल हैं, घायलों में भी तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद जांच कमेटी की टीम पड़ताल करने के लिए जन शक्ति कोल्ड स्टोर में पहुंची।

सील कर दिया कोल्ड स्टोरेज

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सभी तथ्यों को समझते हुए विस्तार से जांच की जा रही है। फिलहाल कोल्ड स्टोर सील कर दिया गया है, ताकि आधी अधूरी बिल्डिंग ना किसी के ऊपर गिर जाए। साथ ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उनकी तरफ से दी गई तहरीर में चंद्रवीर समेत चार पर लापरवाही, हादसा और विस्फोटक पदार्थ रिसाव करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला में डीपीएस स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज में आलू की बोरियां रखने का काम शुरू हुआ था। आलू की 800 बोरी स्टोर परिसर में रखी हुईं थीं। कोल्ड स्टोर के ठेकेदार जगदीश शुक्रवार को जम्मू के ऊधमपुर नगर स्थित रामनगर तहसील के रहने वाले 26 मजदूरों को साथ लेकर पहुंचे थे। मजदूरों ने खाने का सामान खरीदा और बरामदे में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

पिट्ठू बनाने का काम कर रहे थे मजदूर

ठेकेदार जगदीश, हेमराज और श्यामलाल बाजार से सामान की खरीदारी करने चले गए। दोपहर पौने तीन बजे कुछ मजदूर स्टोर के अंदर आलू के बाेरे कमर पर रखने के लिए पिट्ठू बनाने की तैयारी करने में लगे थे। इसी बीच अमोनिया गैस का कंप्रेशर फट गया। चंद मिनटों में गैस पूरे स्टोर में फैल गई। उसके बाद स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरने लगी। स्टोर के अंदर पिट्ठू बना रहे मजदूर मलबे में दब गए। जबकि बरामदे में खाना बनाने की तैयारी में लगे मजदूर दीवार के सहारे खड़े होने से सुरक्षित बच गए। जगदीश ने बताया हादसे की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई और राहत बचाव कार्य शुरू हुआ था।

बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का कंप्रेशर फटने से पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 24 मजदूर दब गए। 15 घायलों को अस्पताल भेजा। जहां सात को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भर्ती आठ घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। नौ सामान्य चोटिलों को छुट्टी दे दी गई है। एडीजी, कमिश्नर, आइजी, डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और मलबा हटवाया। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। देर रात तक मलबा साफ हो गया।

जम्मू से आए थे मजदूर

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला में डीपीएस स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को आलू की बोरियां रखने का काम शुरू हुआ था। आलू की 800 बोरी स्टोर परिसर में रखी हुईं थीं। कोल्ड स्टोर के ठेकेदार जगदीश शुक्रवार को जम्मू के ऊधमपुर नगर स्थित रामनगर तहसील के रहने वाले 26 मजदूरों को साथ लेकर पहुंचे थे। मजदूरों ने खाने का सामान खरीदा और बरामदे में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

यूं चला घटनाक्रम

  • 2.45 बजे कोल्ड स्टोर की आधी इमारत भरभराकर गिर गई थी।
  • 3.00 बजे दौराला सीओ और थाने की पुलिस पहुंच गई।
  • 3.10 बजे तक एंबुलेंस और क्रेन तक पहुंच गई थी।
  • 3.15 तक घायलों को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल तक ले जाना शुरू किया।
  • 3.30 बजे एसएसपी, आइजी और एडीजी पहुंच गए थे।
  • 4.00 बजे तक कमिश्नर और डीएम भी घटना स्थल पहुंचे।
  • 4.10 तक सभी मलबे से निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
  • 6.00 बजे तक सभी मलबे को हटा दिया और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी।
  • 6.30 बजे तक मलबा हटने के बाद सभी अफसर मौके से निकल गए थे।
  • 200 पुलिसकर्मी 30 थानों से लगाए गए।
  • 03 आइपीएस और दो आइएस अफसर मौजूद रहे।
  • 08 क्षेत्राधिकारी और छह एसडीएम तथा दो एएसपी
  • 02 दमकल की गाड़ियां, दो क्रेन और 22 लोगों को स्टाफ
  • 10 एंबुलेंस और 42 लोगों को स्टाफ मौजूद रहा।

बच्चों को ढूंढती रही पूजा

दौराला की रहने वाली पूजा का कहना था कि उसके बच्चे भी कोल्ड स्टोर के अंदर थे। करीब छह बजे महिला बाजार से पहुंची और बच्चों की तलाश करने लगी। उसके बाद पुलिसकर्मी पूजा को अंदर ले गए। मलबे में उसके बच्चे नहीं मिले। संभवत बच्चे निकल गए होंगे।

आठ रुपये बोरे की मजदूरी के लिए जम्मू से मेरठ खींच लाई मौत

मात्र 8 रुपये के बोरे की मजदूरी के लिए मानों 27 लोगों को जम्मू से मेरठ मौत खींच लाई थी। मर्चरी में अपनों के शव देखकर सभी बिलख उठे। जगदीश का कहना था कि सोनीपत तक कोल्ड स्टोर का ठेका हमारे पास है। मेरठ में दूसरी बार कोल्ड स्टोर का ठेका लिया था। सभी लेबर पहली बार ही मेरठ आई थी। लेबर के लोगों का कहना था कि ठेकेदार उन्हें आठ रुपये बोरे के हिसाब से दिहाड़ी देता है। इस रकम के लिए जम्मू से परिवार को छोड़कर मेरठ आना पड़ा था। संयोग रहा कि हादसा दिन में हुआ। वरना मलबे से निकाले गए मजदूरों को निकालना मुश्किल हो सकता था।

कोल्डस्टोर का मालिक अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो देखकर पूरी तरह सहम गए। घटनास्थल पर मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक चुपके से निकल गए। इसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गए। उनकी बेटी मनीषा अहलावत ने बताया कि चंद्रवीर की तबीयत बिगड़ गई है। उनका उपचार कराया जा रहा है। हादसे में घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है। 

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: mia khalifa | Mian Khalifa’s glasses were sold for how much?, the glasses were auctioned

Thanks!

Read Also :-

Leave a Comment