धार्मिक समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि नए मंदिर में रामलला की आरती दिन में पांच बार की जाएगी. राम मंदिर में पूजा के लिए आचार संहिता तैयार की जा रही है.
Ayodhya News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर में पूजा के लिए नियम और आचार संहिता तैयार कर रहा है। इसके लिए गठित धार्मिक समिति की दो दिवसीय बैठक हो चुकी है. बैठक में सदस्यों ने नियमों पर घंटों मंथन किया. तय हुआ है कि नए राम मंदिर में भी रामलला की पांच बार आरती की जाएगी.
बैठक में पूजा के नियमों पर चर्चा की गयी. नए मंदिर में रामलला की पूजा पद्धति रामानंदीय परंपरा के अनुरूप होगी. बैठक में समिति ने पूजा-अर्चना से लेकर रामलला के शृंगार व भोग, त्योहारों व अन्य विशेष अवसरों पर शृंगार व भोग तक पर चर्चा की. इस बात पर भी विचार किया गया कि हर महीने की एकादशियों को रामलला को किस तरह का भोग लगाया जाए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग के बीच अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
रामलला के दरबार में मकर संक्रांति, होली, रामनवमी, झूलनोत्सव, कार्तिक परिक्रमा, राम विवाह आदि त्योहार कैसे और किस रूप में मनाए जाएं, इसके लिए आचार संहिता बनाई जा रही है। बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, जगद्गुरु विश्वेशप्रपन्न तीर्थ, महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, महंत डॉ. रामानंद दास मौजूद रहे.
पुजारियों के लिए 115 वैदिकों का साक्षात्कार लिया गया
राम मंदिर में पूजा के लिए प्रशिक्षित पुजारी रखे जाने हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने आवेदन आमंत्रित किये थे. केवल कोसी सीमा क्षेत्र से 84 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. 31 अक्टूबर तक दो हजार वैदिक आचार्य और बटुकों ने आवेदन किया है। रविवार से उनका इंटरव्यू भी शुरू हो गया है. अब तक 115 वैदिक आचार्यों का साक्षात्कार हो चुका है। दिल्ली से आए वैदिक आचार्य चंद्रभानु शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में करीब 50 वैदिक बटुकों का चयन किया जाएगा। फिर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके बाद परीक्षा होगी, परीक्षा में पास होने वाले को पुजारी के लिए चुना जाएगा. प्रशिक्षण सत्र दिसंबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
One thought on “Ayodhya News: राम मंदिर में पूजा के लिए तैयार हो रही आचार संहिता, नए मंदिर में होगी 5 बार आरती”