Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 43 करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, 23.87 करोड़ खाताधारक महिलाएं
Table of Contents
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
नरेंद्र मोदी सरकार जन-धन खाताधारकों को जीवन बीमा और दुर्घटना कवर देने पर विचार कर रही है। मोदी सरकार, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) के तहत बीमा कवर देना चाहती है। वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “इस बारे में बैंकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है।” केंद्र सरकार के इस कदम का फायदा 43 करोड़ जन-धन खाताधारकों को मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति में 342 रुपए प्रीमियम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (पीएमजेजेबीवाई) के तहत प्रति दिन 1 रुपए से कम के प्रीमियम पर 2 लाख रुपए की जीवन बीमा मिलती है। सालाना 330 रुपए का प्रीमियम देना होता है। वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (पीएमएसबीवाई) योजना आकस्मिक जोखिमों को कवर करती है। यह योजना आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपए तक का कवर देती है। इसके अलावा आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपए मिलते हैं। इसके लिए सालाना 12 रुपये का प्रीमियम देना होता है। कहने का मतलब ये है कि 342 रुपए के खर्च में जन-धन खाताधारकों को 4 लाख रुपए तक की बीमा मिल जाएगी।
योजना से 43 करोड़ से ज्यादा खाताधारक
इस प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत बैंक खाताधारकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं, इन खातों में जमा राशि बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। आपको बता दें कि पीएमजेडीवाई की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को की थी। साथ ही इसे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इसे 28 अगस्त को शुरू किया गया था। इसके आज यानी 28 अगस्त 2021 को सात साल पूरे हो गए हैं।

जन-धन खाताधारकों में 23.87 करोड़ खाताधारक महिलाएं
वित्त मंत्रालय के मुताबिक अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में जन-धन खाताधारकों की कुल संख्या 18 अगस्त, 2021 तक 43.04 करोड़ हो गई है। इसमें से 55.47 प्रतिशत या 23.87 करोड़ खाताधारक महिलाएं और 66.69 प्रतिशत यानी 28.70 करोड़ खाताधारक पुरुष हैं। मंत्रालय के अनुसार इस योजना के पहले वर्ष में 17.90 करोड़ जन-धन खाते खोले गए थे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम कैसे करें?
PMJJBY का क्लेम हासिल करने के लिए बीमा होल्डर के नॉमिनी को उस बैंक ब्रांच में संपर्क करना है, जहां बीमित व्यक्ति का खाता PMJJBY स्कीम से लिंक है। क्लेम के दावे के लिए बीमित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र और एक क्लेम फॉर्म जमा करना है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दो लाख तक बीमा कवर
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं. किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है. अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. वास्तव में टर्म प्लान बहुत मामूली प्रीमियम पर जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराने का बेहतरीन माध्यम है.
जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Read More:-
- Akash Anand: आकाश आनंद ने पश्चिमी यूपी से राजनीति में कदम रखा था, देवबंद में पहली बार अपनी बुआ के साथ मंच साझा किया
- लोकदल का शक्ति प्रदर्शन: पश्चिमी यूपी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो, यूपी की सियासत में हुई जबरदस्त हलचल
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: Modi government preparing to give a big gift to 43 crore account holders