Indian Post office का India Post Payments Bank एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है. आपको वर्ष में 299 रुपये और 399 रुपये के प्रीमियम के साथ 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है. – Post Office Insurance
Indian Post Office Scheme : कोरोना काल ने हम सभी को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के बारे में सजग बना दिया है. अब किसी को हेल्थ इंश्योरेंस या बीमा कवर के बारे में बताने पर उसे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वह खुद ही हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी लेना चाहता है. लेकिन महंगे बीमा की क़िस्त भी महंगी होती है, इसके चलते कई बार देखा जाता है कि लोग इंश्योरेंस कराने से बचते हैं. इसे देखते हुए भारतीय डाक विभाग (Indian Post office) का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है. इसके तहत आपको वर्ष में महज 299 और 399 रु के प्रीमियम के साथ 10 लाख रु का बीमा मिलता है.
Table of Contents
क्या है बीमा
इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) और टाटा ए.आई.जी (Tata AIG) के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते की माने तो 18 से 65 वर्ष आयु के लोग इस सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा का लाभ ले सकते है. दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा. वही 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू भी करवाना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना जरूरी है.
हॉस्पिटल खर्च मिलेगा
आपको बता दे कि इस बीमा में सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी दुर्घटना से आप हॉस्पिटल में भर्ती रहते है. इस दौरान इलाज के लिए आपको 60,000 रुपए तक का आई.पी.डी खर्च और ओ.पी.डी में 30,000 रुपए तक का क्लेम मिलेगा.
क्या-क्या है लाभ
वहीं, 399 रुपए के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा 2 बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का 1000 खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च दिया जायेगा. इस बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं.
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
link source | Click Here |
Thanks!