PM Kisan | पीएम किसान सम्मान निधि के इन फायदों से कहीं आप रह न जाए वंचित, जल्दी उठा लें फायदा क्योंकि लाभार्थियों की संख्या हुई 12 करोड़ के पार

PM Kisan

PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 12 करोड़ के पर हो गई है। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए 7 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जुलाई की किस्त के लिए इनमें से 10.41 करोड़ किसानों का FTO जेनरेट हो चुका है और अधिकतर किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम आ भी चुकी है। बता दें पीएम किसान स्कीम के तहत मोदी सरकार 3 किस्तों में सलाना 6000 रुपये देती है और अब तक कुल 8 किस्तें दे चुकी है। ये तो रही आंकड़ों की बात, अब आते हैं उन फायदों पर, जिनका लाभ पाना पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए बहुत ही आसान है, लेकिन करोड़ों किसान इन फायदों से अनजान हैं।

पहला फायदा:  36,000 रुपये सालाना पाने का मौका

आपको मोदी सरकार हर महीने 3000 रुपये दे रही है यानी 36,000 रुपये सालाना, वह भी बिना आपकी जेब से एक पैसा खर्च किए। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मोदी सरकार दे रही है। आप 36000 रुपये सलाना पाने के हकदार हैं। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।  वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाने का हकदार हो जाएंगे। 

दूसरा फायदा: केसीसी बनवाना आसान

खेती-किसानी के लिए अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आपको किसान क्रेडित कार्ड के जरिए  4 फीसद पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। वहीं अब केसीसी सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं है। पशुपालन व मछलीपालन के लिए भी इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा। खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है। न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों हैं तो आपके लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है। 

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: PM Kisan | You should not be deprived of these benefits of PM Kisan Samman Nidhi, take advantage early because the number of beneficiaries has crossed 12 crores

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *